चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सपा ने झोंकी अपनी पूरी ताकत

यह उपचुनाव 2027 की सरकार बनाने की बुनियाद : धर्मेन्द्र यादव
कार्यालय संवाददाता
प्रयागराज। फूलपुर उप चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी के नेताओं ने दो जनसभाएँ करके प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी को जिताने की अपील की। बजहां एवं झूंसी के यादव चौराहे पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि यह उपचुनाव 2027की सरकार बनाने की बुनियाद है। उन्होंने कहा कि फूलपुर कि धरती प्रथम प्रधानमंत्री स्व जवाहर लाल नेहरू, समाजवाद के प्रणेता डॉ लोहिया, स्व जनेश्वर मिश्र की कर्म भूमि रही है। यहाँ हमेशा कांग्रेस अथवा समाजवादियों को सम्मान मिलता रहा है। आज दलों के गठबंधन से संयुक्त प्रत्याशी हाजी मुजतबा सिद्दीकी उम्मीदवार है।
  सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पीडीए आंदोलन के नायक के रूप में पहचान बन चुके हैंतथा विपक्ष के मजबूत चेहरे के रूप में जाने जाते हैं। आज देश का संविधान, लोकतंत्र एवं आम आदमी के सम्मान को बचाने की लड़ाई इण्डिया गठबंधन के नेतृत्व में पूरे देश में लड़ी जा रही है। गत दिनों इलाहाबाद में प्रतियोगी छात्रों के चल रहे आंदोलन पर कहा कि भाजपा युवाओं को रोजगार, किसानों को खाद, महिलाओं को सम्मान, सबको शिक्षा, स्वास्थ्य मुहैया न कराकर सिर्फ अंग्रेजों की तरह काटने बाँटने का नारा देकर सामाजिक सौहार्द को बिगड़ना चाहती है।
 प्रत्याशी हाजी मुजतबा सिद्दीकी ने समर्थन की अपील किया।
 जनसभाओं में प्रमुख रूप से अन्य वक्ताओं में जिलाध्यक्ष अनिल यादव,विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लालबिहारी यादव डॉ मानसिंह यादव,विजमा यादव, संदीप पटेल, गीता शास्त्री, हाकिम लाल बिन्द,आर के वर्मा,अखिलेश यादव,राम बृक्ष यादव, धर्म राज पटेल, पंधारी यादव, अमर नाथ सिंह मौर्य, डॉ राजेश, बासुदेव यादव, कमल सिंह यादव, राम सुमेर पाल,अभिषेक यादव, इफ़्तेख़ार हुसैन,पप्पू लाल निषाद,सत्य वीर मुन्ना, रविन्द्र यादव, मंसूर आलम,कृष्ण मूर्ति यादव,दान बहादुर मधुर,अचल यादव, आदिल हमजा,रिपु सूदन यादव, डॉ आकाश यादव,राम प्रताप, रजनीश पासी, आर एन यादव, सचिन श्रीवास्तव, संजीव यादव, महेन्द्र निषाद,सुरेश नेता, रविंद्र यादव, राजू पासी, रामजीयावान बल्लू, मंजू यादव, इन्दु यादव, शकील अहमद, अमर बहादुर पाल, राकेश पाल,मुलायम यादव, आसुतोष तिवारी, नवीन यादव,शिव ओम पटेल,आदि ने भी सम्बोधित किया।

Related posts

Leave a Comment