चीन की बढ़ती आक्रामकता पर काबू करने व इस खतरे से निपटने के लिए अमेरिका में मांग उठने लगी है। रिपब्लिकन पार्टी के दो प्रभावशाली सीनेटरों ने राष्ट्रपति जो बाइडन को लिखे पत्र में मांग की है कि वे चीन को लेकर बड़ी रणनीति बनाएं।
अमेरिकी सीनेटर जिम रिस्क और मिट रोमनी ने गुरुवार को लिखे पत्र में कहा कि बाइडन प्रशासन पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के खिलाफ व्यापक रणनीति तैयार करे। इस पत्र की प्रतिलिपि मीडिया में जारी की गई है। इसमें अमेरिकी सांसदों ने कहा कि अमेरिका को चीन की बेरोकटोक आक्रामकता को रोकने के लिए तेजी से कदम उठाना चाहिए।