चीता और ऑल स्टार अंतिम आठ में

प्रयागराज। चीता फुटबाल क्लब और ऑल स्टार ने अपने-अपने मैच जीतकर ख्वाजा जावेद अख्तर स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
लूकरगंज मैदान पर सोमवार को खेले गये पहले मैच में चीता एफसी ने लूकरगंज एफसी को ट्राईब्रेकर में 2-0 से हराया। विजेता टीम के आयुष एवं इब्राहिम ने गोल किया। विजेता टीम के शाश्वत गुप्ता को शहनाज खालिद ने विशेष पुरस्कार दिया। मैच से पहले विमल डे ने परिचय प्राप्त किया। दूसरे मैच में दूसरे मैच में ऑल स्टार ने न्यू फाइटर को 3-1 से हराया। पहले हाफ में विजेता प्रणव के आत्मघाती गोल से 1-0 से पिछड़ गई थी। 10वें मिनट में इमादुद्दीन ने गोल करके ऑलस्टार को 1-1 की बराबरी दिलाई। दूसरे हाफ में हर्षित और इमादुद्दीन ने गोल करके ऑल स्टार को 3-1 से जीत दिला दी। मैच से पहले पूर्व राष्ट्रीय फुटबालर शहनाज खालिद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

Related posts

Leave a Comment