प्रयागराज। खानम आर्ट गैलरी के चित्रकला वर्कशॉप में बडिंग आर्टिस्ट भीम सिंह (चित्रकला) एवं कैलीग्राफी के लिए लाएबा हसीन दस-दस हजार रुपए स्कॉलरशिप के लिए चुने गए। कलाकार के मान-सम्मान और कला को आगे बढ़ाने के लिए उभरते हुए कलाकारों को दस-दस हजार रुपए की यह (स्कॉलरशिप) खानम आर्ट गैलरी की निदेशक डॉ.जाहेदा खानम की वालिदा हमीदा ख़ानम एवं उनके पति ज़फ़र इक़बाल की वालिदा ख़दीजा बेगम के नाम से दी गई। मुख्य अतिथि तान्या ढाल पूर्व प्रेजिडेंट एवं डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर इनरव्हील, एवं गेस्ट ऑफ ऑनर प्रिंसिपल हमीदिया डिग्री कॉलेज नासेहा उस्मानी, विशिष्ट अतिथियों में एसो. प्रोफेसर डॉ. सबीहा अज़मी, पूर्व प्रधानाचार्या खैरुन्निसा साबरी, कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा, तलत महमूद एवं राकेश गोस्वामी रहे, जिन्हें बैच लगाकर एवं स्मृतिचिन्ह से सम्मानित किया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा-1 से 12 के तीनों ग्रुप ए, बी, सी में प्रथम पुरस्कार में आयशा फातिमा, खतीजा फातिमा एवं अरबिया वहीद रहे, द्वितीय पुरस्कार में आद्या मिश्रा, शर्मिष्ठा पाल, मुनीजा सईद एवं समरीन हसीन रहे। तृतीय पुरस्कार पाने वालों में अक्सा आलम, माहिरा इफ्तिखार, जकारिया नसीम एवं मोहम्मद ओमान रहे। यूकेजी की खतीजा जेहरा को स्पेशल पुरस्कार दिया गया। दोनों प्रतियोगिताओं का निर्णय (जजिंग) तथा कार्यक्रमों का संयोजन कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा एवं तलत महमूद ने किया।
कार्यक्रम संचालन तलत महमूद ने किया इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रतियोगी बच्चे, माता-पिता, कलाकार एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।