चार दिन में अवैध मदिरा कारोबार मामले में 24 को भेजा जेल

प्रयागराज। प्रदेश में आबकारी के विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत 14 मई अबतक कुल 475 अभियोग पंजीकृत कराए गए है। इस दौरान 9837लीटर अवैध मदिरा बरामद की गई। उक्त जानकारी प्रमुख सचिव आबकारी संजय आर.भूसरेड्डी ने बताया कि एम.आर.पी से अधिक दर पर मदिरा की बिक्री के 35 मामले पकड़े गए।
उत्तर प्रदेश आबकारी के प्रमुख सचिव के कार्यालय से एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि 25 मार्च से लगातार विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत चार दिनों के अन्दर में प्रदेश में 475 अभियोग पकड़े गये। जिसमें 9837 लीटर अवैध मदिरा बरामद की गयी तथा अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 24 व्यक्तियों को जेल भेजा गया।
प्रमुख सचिव ने बताया कि 4 मई से शराब की दुकानें खोले जाने के उपरान्त शासन ने निर्देश दिया कि ऐसी शिकाएते आ रहीहै कि निर्धारित एम.आर.पी. से अधिक दर पर मदिरा की विक्री हो रहीं इस पर तत्काल रोक लगाने के लिए आबकारी आयुक्त ने अपने मातहत अधिकारियों को निर्देश जारी किया।

अभियान के तहत अबतक प्रदेश में कुल 35 दुकानों पर ओवर रेटिंग के प्रकरण पकड़े गए। अवैध मदिरा के निर्माण एवं इसकी बिक्री पर रोक लगाने हेतु निरन्तर प्रभावी कार्यवाही कराई जा रही है तथा कोविड-19 के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा निर्गत गाइडलाइन्स का पूर्णतया अनुपालन कराते हुए मदिरा की बिक्री सुनिश्चित कराई जा रही है।

Related posts

Leave a Comment