चार आरोपियो के खिलाफ वन अधिनियम का केस

प्रतापगढ़। नगर से जुडे शीतलमऊ पूरे स्वामी मे आरोपियो द्वारा नीम व महुआ समेत फलदार वृक्षो को जबरिया काट लिए जाने को लेकर मंगलवार को केस दर्ज हुआ। गांव के रमाकांत मिश्र ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती बारह जनवरी को दिन मे तीन बजे पूरे स्वामी के ही विजयनाथ शुक्ल ने तीन अज्ञात आरोपियो के साथ विवादित जमीन मे लगे महुआ तथा नीम का एक एक पेड व अन्य कई फलदार वृक्ष काट लिये। शिकायत करने पर आरोपियो ने पीडित को जानलेवा धमकी भी दी। तहरीर के आधार पर मंगलवार की देर रात आरोपी विजयनाथ समेत तीन अज्ञात के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम एवं धमकी तथा तोडफोड का पुलिस ने केस दर्ज किया है।

Related posts

Leave a Comment