चार आरोपियो के खिलाफ घर मे घुसकर मारपीट का केस

प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियो के खिलाफ पीडिता के साथ घर मे घुसकर मारपीट तथा तोडफोड का केस दर्ज किया है। कोतवाली के अमावां राजातारा के कमलेश वर्मा की पत्नी निशा देवी ने दी गई तहरीर मे कहा है कि गांव के मुन्ना तथा सजीवन व मिथुन व राजू ने बीती एक जनवरी को शाम साढ़े छः बजे लाठी डंडे कुल्हाडी से लैस होकर उसके घर हमलावर हो गये। आरोपियो ने रंजिशन उसके साथ मारपीट करते हुए घर मे घुस गए तथा गृहस्थी के सामानो मे तोडफोड की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी मुन्ना समेत चार के खिलाफ मारपीट तथा तोडफोड का केस दर्ज किया है।

Related posts

Leave a Comment