चारी के खेत में तमंचा मिलने से मुहल्ले में सनसनी

विकाश खण्ड वा थाना होलागढ़ के अंतर्गत ग्रामसभा सराय तालुके शहावपुर में राम आसरे मौर्य  का लड़का शुभम जानवरों को हरा चारा खिलाने हेतु खेत में चरी काट रहा था तभी उसे खेत में कीचड़ से सना हुआ तमंचा दिखाई पड़ा इसकी जानकारी उसने तुरंत 112 को दी।पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर तमंचे को कब्जे में लेकर होलागढ़ थाना में जमा करवाया।जानकारी होने पर ग्रामवासी वा ग्राम प्रधान छेदी लाल ने थाना पहुंचकर अवैध तमंचे को जमा करवाने में पुलिस की मदद की तमंचा मिलने से  मुहल्ले में दिन भर तमाम प्रकार की चर्चाएं होती रही।

Related posts

Leave a Comment