चायल विधानसभा में अतुल दिवेदी ने बनायीं मजबूत पकड़

बसपा सरकार में ही कानून का साशन मुमकिन : अतुल द्धिवेदी

मुख्य संवाददाता

प्रयागराज  विधानसभा चुनाव में कुछ महीने ही बचे हैं , जहाँ कौशाम्बी के  तीनों विधानसभा में अपने प्रत्यशी खड़े करके बाजी मार ली है , समाजवादी पार्टी से दर्जनों दावेदार हैं लेकिन किसी का टिकट अभी फाइनल नहीं हुआ है . चायल विधानसभा से बसपा ने मजबूत प्रत्याशी अतुल द्धिवेदी को टिकट देकर अपने इरादे दिखा दिए हैं कि बीजेपी के लिए रास्ता आसान नहीं है चायल विधानसभा में .
बसपा प्रत्याशी अतुल द्धिवेदी ने शाहव पुर , कठरा, वलीपुर , शेखपुर , दनियालपुर , कोइलहा , गिरिया , अलालपुर , चलौली आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क काके लोगों से समर्थन माँगा और वायदा किया कि बसपा की सरकार बनने जा रही है और कानून व्यवस्था के लिए बासपा सरकार जरुरी है ।
चायल विधानसभा में अबतक बसपा के विधायक रहे हैं । पिछली बार बीजेपी को जीत मिली थी ।अतुल द्धिवेदी बसपा की सीट दुबारा पाने का प्रयास कर रहे हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि ब्राह्मण समाज बसपा प्रत्याशी से तेजी से जुड़ता हुआ दिखाई दे रहा है ।
एक सवाल के जवाब में बसपा प्रत्याशी ने कहा कि आज मंहगाई और बेरोजगारी से जनता परेशान है और वह सरकार बदलने जा रही है , चायल की जनता विकास चाहती है जो कोसो दूर है आज विधायक से मिलना मुश्किल काम है . शाहव पुर निवासी अतीकुर्रहमान के अनुसार अतुल द्धिवेदी ठीक इंसान हैं लेकिन अभी वे इन्तजार करेंगे कि कौन दल बीजेपी को हराएगा उसी हिसाब से वे वोटिंग करेंगे . कठरा निवासी राम बरन के अनुसार वर्तमान विधायक क्षेत्र में कम पर्य्यगराज में रहते हैं। अपने बीच का विधायक हो तो अच्छा है . कमल के अनुसार बसप प्रत्याशी भ्रमण कर रहे हैं और उनकी जीत हो सकती है अगर बसपा का वोटर पूरा उनके साथ आ जाय .
कुल मिलकर चायल विधानसभा में वर्तमान विधायक संजय गुप्ता अपने काम के नाम पर चुनाव मैदान में आएंगे और उनका  कहना है कि चायल  में अब तक जो काम नहीं हुए थे वो काम उनके कार्यकलाल में हुए हैं , जनता का फैसला उनके हक़ में होगा . समाजवादी पार्टी से आसिफ जाफरी की म्हणत देखते हुए बहुत उम्मीद है कि वे चायल से दुबारा विधायक बनने के लिए लड़ेंगे . एक वरिष्ठ नागरिक ने नाम न छपने की शर्त पर कहा  कि चायल विधानसभा की बनावट ऐसी है कि यहाँ बीजेपी तीसरे स्थान पर जा सकती है अगर कोई अनहोनी न हो गयी तो , कागज पर बसपा बहुत मजबूत है और बसपा ने मजबूत प्रत्याशी दिया है ।

Related posts

Leave a Comment