चाक चौबंद सुरक्षा के बीच शंकरगढ मे नगर निकाय चुनाव आज

शंकरगढ (प्रमोद बाबू झा चंद्र मणिमिश्र)
शंकरगढ़ मे  चाक चौबंद  सुरक्षा के बीच शंकरगढ मे नगर निकाय चुनाव आज होगा वही
  शान्तिपूर्ण माहौल मे मतदान के लिये थानाध्यक्ष ने जागरूक नागरिको से भी पुलिस के साथ सहयोग की अपेक्षा किया , लोगो से गलत  अफवाह न फैलाने की वात कही गयी
देखा गया है कि  शंकरगढ पुलिस बल देर रात तक गश्त करते हुए संदिग्ध वाहनों की जांच के साथ-साथ अपराधी और असामाजिक तत्वों पर  लगातार  नजर रखे हुए हैं उल्लेखनीय है कि निकाय चुनाव के अंतर्गत शंकरगढ़ टाउन एरिया में भी चुनाव आज  होगा पुलिस की सक्रियता के संदर्भ में बुधवार को गश्त के दौरान थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप विभागीय उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर निकाय चुनाव को शांति और सद्भाव पूर्ण ढंग से संपन्न कराने में पुलिस अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है,बता दें कि शंकरगढ़ मे चेयरमैन के साथ 12 वार्ड से पार्षद पद के लिये मतदान। होगा, जबकि 13 बूथ और 4 मतदान केंद्र वनाये गये है

Related posts

Leave a Comment