चाका के खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण अनुपस्थित मिले शिक्षक

बी आर सी प्रांगण चाका के ही विद्यालय में तीन शिक्षक बिना किसी सूचना के कई दिन से अनुपस्थित
दांदूपुर में 641 के सापेक्ष मात्र 158 बच्चे मिले उपस्थित
नैनी, प्रयागराज। खंड शिक्षा अधिकारी चाका कैलाश सिंह द्वारा कंपोजिट विद्यालय दांदूपुर, कंपोजिट विद्यालय बोंगी, प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर, प्राथमिक विद्यालय बगबना प्रथम एवं द्वितीय का औचक निरीक्षण किया गया। सभी जगह तो सब कुछ चुस्त दुरुस्त पाया गया और फल वितरण से लेके मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था ठीक थी। हलाकि साफ सफाई एवं बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए सभी को निर्देशित किया गया। लेकिन कंपोजिट विद्यालय दांदूपुर में चराग तले अंधेरा की कहावत सत्य होते पाई गई। वहां की सहायक अध्यापक बिना किसी सूचना के 17 जनवरी 2022 से अनुपस्थित चल रही हैं तो वहीं अनुदेशक अनामिका भारती 23 जून से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित हैं यहीं के दूसरे अनुदेशक रंजीत कुमार 16 जून से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहे हैं तो वहीं छात्र छात्राओं की संख्या तो 641 दिखाई गई है जबकि उपस्थित 158 मात्र थे। खंड शिक्षा अधिकारी ने उपस्थिति बढ़ाने के लिए निर्देशित करते हुए अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगते हुए
उनका वेतन काटने का निर्देश अग्रसारित कर दिया।
सभी विद्यालयों में साफ सफाई संतोषजनक पाई गई।

Related posts

Leave a Comment