चाकघाट से प्रमोद बाबू झा,
बिंध्य छेत्र के लोगो ने यह ठान लिया है कि वर्तमान सांसद को जिस तरह से लगातार तीसरी बार भाजपा से टिकट मिला है इसी बात सेअंदाजा लगाना चाहिये कि2024मे रीबा के सांसद वतौर चुने जाने के बाद हमारे सांसद को केंद्र मे मंत्री बनना तय है और इस बार ऐतिहासिक जीत के लिये जनता तैयार है उक्त बाते चाकघाट ब्यापार मंडल के अध्यछ लाल जी केशरवानी करवरिया ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिवस चाकघाट मे कही, उन्होने कहाकि कांग्रेस को लोग बोट देकर रीबा के विकास की गति को ठप्प नही करेगे क्योकि काग्रेस का सफाया पूरे देश मे हो गया है ऐसे मे रीबा के किसान मजदूर और ब्यापारी समाज के लोग जागरूक है बोट खराब नही करेगे श्री केशरवानी ने आगे कहा कि हमारे त्योंथर छेत्र मे इस बार भाजपा के बोट का प्रतिसत पिछले सभी लोकसभा चुनाव से ज्यादा रहेगा उन्होने आगे कहाकि ऐसे विनम्र सांसद जिनकी सादगी और सिधाई किसी से छिपी नही है और जिनको रीबा जिले के गांव गांवके लोग जानते है जबकि दूसरे प्रत्यासी जब हमारे त्योंथर मे कभी सक्रिय नही रहे
तो इनको चुनाव के बाद चाकघाट त्योंथर आना नही है न किसी को पहचानेगे ,आगे कहाकि प्रधानमंत्री मोदी जी के विकास कार्यक्रम किसीसे छिपा नही है और म प्र के सीएम मोहन यादव जी भी प्रदेश के विकास मे सक्रिय दिख रहे है और राज्य व केंद्र मे जब भाजपा की सरकार होगी और बिधायक के साथ भाजपा के सांसद होगे तभी जनजन का विकास होगा पूर्व सांसद प्रतिनिधि ने कहाकि चाकघाट उत्तर प्रदेश मध्यप्रदेश सीमा का प्रमुख ब्यापारिक और ब्यावसायिक केंद्र है यहा के नगरऔर आस पास गांवो मे भारी बहुमत से भाजपा प्रत्यासी को संसद पहुचाने का नारा हैऔर जब हमारे सांसद जनार्दनमिश्र ऐतिहासिक जीतकेसाथ संसद जायेगे तो निश्चय ही इस बार केन्द्र मे मंत्री पद की शपथ लेगे ऐसा विश्वास है उन्होने ब्यापारी किसान मजदूर सहित जनजन से अपील किया कि लोग बरगलाने बालो की बातो मे नही आयेगे और अपने अमूल्य मत को खराब नही होने देऔर सदैव की इसबार भी सही फैसला ले जिससे आगे त्योंथर सहित पूरे रीबा जिले का विकास हो सके