चमकेगा शंकरगढ़,कोरांव और चाका का मिनी स्टेडियम , खेल प्रतिभाओं को मिलेगा मौका

प्रयागराज 17 जुलाई,2022। विकासखंड शंकरगढ़, कोरांव और चाका में स्थापित मिनी स्टेडियम को रख रखाव करने, मरम्मत करने व उसके सौंदर्यीकरण करने की कवायद एक बार पुनः सांसद प्रयागराज डॉ रीता बहुगुणा जोशी के प्रयास से शुरू हो गई है,जिससे क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
          बता दें कि 3 साल पहले भारत सरकार द्वारा खेलो इंडिया योजना लागू की थी। जिसके प्रत्येक विकासखंड में एक मिनी स्टेडियम का निर्माण होना है।जहाँ मिनी स्टेडियम बन गए वहाँ रखरखाव न होने से खिलाड़ियों को अभ्यास करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।युवा कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2003 में शंकरगढ़,चाका तथा तीन साल पहले कोरांव में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया गया था।मिनी स्टेडियम का सही से विकास न होने के कारण क्षेत्र से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर नहीं मिल रहा था। पूर्व मीडिया प्रभारी व भाजपा नेता दिनेश तिवारी ने मिनी स्टेडियम को व्यवस्थित और विकसित कराने का प्रयास कर रहे थे। उनके आग्रह पर सांसद प्रयागराज डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी शैलेंद्र कुमार उपाध्याय को एक पत्र लिखकर इस योजना में आने वाले खर्च का आकलन करने को कहा गया था। उक्त कार्यालय की ओर से खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़,कोरांव और चाका को एक पत्र जारी कर स्थापित मिनी स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण कर, उसके रख रखाव,मरम्मत और सौंदर्यीकरण पर आने वाले खर्च का आकलन कर विभाग को 7 दिन के अंदर सूचित करने को कहा है। सांसद प्रयागराज की इस पहल से एक बार पुनः क्षेत्र के ग्रामीण खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।लोगों ने सांसद प्रयागराज व दिनेश तिवारी की सराहना किया है।

Related posts

Leave a Comment