प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी का एक मात्र लक्ष्य चप्पा-चप्पा कमल खिलाकर विकास का कीर्तिमान स्थापित कराना है, वह केवल देवतुल्य कार्यकर्ताओ के बल पर ही संभव है उक्त बातें शुक्रवार को जिला कार्यालय पर भाजपा प्रयागराज यमुनापार जिला मानिटंरिंग टीम की पहली बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने कहा और नवनियुक्त जिला मानिटरिंग टीम को शुभकामनाए दी। जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती व क्षेत्रिय उपाध्यक्ष पिछ़डा मोर्चा दिलीप चौरसिया ने कार्यकर्ताओ का अंगवस्त्रम् भेट कर उत्साहवर्धन करते हुए और कहा कार्यकर्ताओ का सम्मान करके ही कमल को खिलाया जा सकता है। बैठक की अध्यक्षता जिला मानिटरिंग प्रमुख व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने अतिथियो का स्वागत करते हुए सभी मानिटरिंग टीम का आभार जताया। जिला मानिटरिंग प्रमुख व मन की बात के जिला संयोजक दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के अवसर पर मन की बात सुनने के साथ पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल विहारी बाजपेई के चित्रो पर पुष्पार्चन करने की योजनाए बनाई। और नवनियुक्त जिला मानिटरिंग टीम को बधाई दी। जिला मंत्री शिवराम सिंह परिहार,जिला मंत्री कमलेश त्रिपाठी,जिला कोषाध्यक्ष अनूप केसरवानी महिला मोर्चा जिला महामंत्री गीता सिंह,पिछडा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष धर्मराज पाल,प्रवीण सिंह पटेल,प्रदीप कुमार मिश्र,आशूतोष तिवारी टिंकू,अमरेश तिवारी,मिथिलेश कुमार पांडेय,दिवाकर त्रिपाठी,दिनेश प्रजापति,पंकज कुमार पांडेय,संजीव कुमार पांडेय,प्रवीण कुमार मिश्र,सतीश विश्वकर्मा आदि को सम्मानित किया गया।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...