प्रयागराज ! करनाईपुर ,बहरिया थाना क्षेत्र अंर्तगत अहिराई गांव की एक अधेड़ महिला को अपने घर से अपनी पुत्री के घर मोतीलाल का पूरा थाना सोरांव के लिए निकली थी । लेकिन आज सुबह साधन गंज के गांव के एक खेत में उस अधेड़ महिला का शव मिला अहिराईं निवासी राजकली देवी उम्र करीब साठ वर्ष मंगलवार को शाम करीब चार बजे अपनी पुत्री रीता देवी के घर के लिए निकली थी। देर शाम जब वह रीता देवी के घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने बहुत तलाश किया लेकिन राजकली देवी का कहीं पता नहीं चला इस बीच आज करीब सुबह 6:00 बजे शौच के लिए गए खेत में कुछ लोगों ने एक महिला का शव देखा तो हड़कंप मच गया इस बीच धीरे-धीरे काफी लोग एकत्र हो गए और किसी ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो शिनाख्त नहीं पाई सोराॅव पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया। इस बीच किसी ने अहिराईं गांव में राजकली देवी के परिजनों को सूचना दिया कि सधनगंज गांव में एक महिला का शव मिला हुआ है जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है परिजन आनन-फानन में थाने पहुंचे तो पता चला कि मृतका के शव को जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया है ।परिजन जिला अस्पताल पहुंचकर महिला को राजकली के रूप में शिनाख्त कर लिए गया लेकिन महिला की मृत्यु किस प्रकार हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है पुलिस का कहना है महिला की मृत्यु कैसे और क्यों हुईं इसकी रिपोर्ट पोस्टमार्टम आने के बाद ही पता चल पाएगी।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...