घर मे अचानक आग लगने से पैंतीस वर्षीय युवक झुलसा, हालत गंभीर

लालापुर। थाना क्षेत्र के नौढिया तरहार निवासी मैहर पुत्र ननकवा उम्र 35 वर्ष के घर मे आग लगने से झुलस गया, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।जानकारी के अनुसार मंगलवार को नौढिया तरहार निवासी मैहर के घर मे अचानक आग लग गई।आनन फानन में मैहर ने अपनी पत्नी को बचाने के चक्कर में आग में बुरी तरह झुलस गया, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए एम्बुलेंस द्वारा शंकरगढ़ ले जाया गया जहां मैहर की हालत नाजुक बनी हुई है।मौके पर पहुंचे विधायक बारा डॉ. वाचस्पति ने आर्थिक मदद की बात कही है।

Related posts

Leave a Comment