घर में क्रोसला पौधा लगाने से सुख-समृद्धि बनीं रहती है, लगाने से पहले जान लें ये नियम

फेंगशुई में कुछ पौधों को बेहद खास माना जाता है। घर में इन पौधों के होने से आसपास के वातावरण के शुद्ध और सकारात्मक बना रहता है। फेंगशुई के मुताबिक, कुथ पौधों को घर में लगाने से पॉजिटिविटी के साथ ही जीवन में धन, सुख-समृद्धि और खुशियों का आगमन होता है। इन्हीं में से एक पौधा है क्रासुला। इसको अन्य नाम से भी जाना जाता है जैसे कि- जेड प्लांट, लकी प्लांट और मनी प्लांट आदि। माना जाता है कि यह पौधा नेगेटिविटी दूर करने के साथ ही घर में बरकत लेकर भी आता है। आय में इजाफा होता है और कहा जाता है कि इस पौधे को घर में लगाने से तनाव दूर हो जाता है और मानसिक शांति भी प्रदान होती है। आइए आपको बताते हैं इस पौधे को घर में लगवाते समय किन नियमों का पालन करना जरुरी है।

क्रासुला पौधा लगाने के फेंगशुई नियम

– फेंगशुई के मुताबिक, क्रासुला पौधा हमेशा पूर्व या दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना जरुरी है। इस दिशा में पौधा रखने से घर में धन का आगमन होता है क्योंकि यह दिशा कुबरे देव से संबंधि है।

– क्रासुला के पौधे को घर के प्रवेश द्वार के दाहिनी ओर रखना उचित माना जाता है। मान्यता है कि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।

– फेंगशुई के मुताबिक, क्रासुला के पौधे को घर के दक्षिण दिशा में कभी नहीं लगाना चाहिए। इससे नकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं।

– पौधे को ऐसी जगह रखें। जहां पर सूर्य का प्रकाश पौधे पर पड़े। पौधे को नियमित रुप से पानी दें, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि मिट्टी गीली न रहे। सप्ताह में लगभग 3-4 बार पानी देना चाहिए।

Related posts

Leave a Comment