घर-घर जाना है नए वोटर बनाना है -राजेंद्र मिश्रा

प्रयागराज ।
भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज महानगर की बैठक आगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा कार्यालय सिविल लाइन में आयोजित की गई इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता करते हुए *महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा* ने कहा कि 30 अक्टूबर से लेकर 5 नवंबर तक भारतीय जनता पार्टी के द्वारा नए वोटर बनाने के लिए *वोटर महा चेतना अभियान का विशेष अभियान* चलाया जा रहा है इसलिए हम सभी को घर घर जाना है नए वोटर बनाना है और आगामी लोकसभा के चुनाव में घर-घर कमल खिलाकर नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है और कहा कि वाराणसी में 23 नवंबर को छत्रपति शिवाजी महाराज की जीवन चरित्र पर आधारित विचार परिवार के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम *जाणता राजा* के आयोजन को सफल बनाने के लिए हमें सर्वाधिक संख्या में अपने जिले से जाना है  और छत्रपति शिवाजी महाराज जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचना है और कहा कि अब प्रयागराज महानगर कार्यालय में आगामी लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की विजय की कामना लेकर प्रत्येक मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन पार्टी कार्यालय सिविल लाइन में किया जाएगा जिसे हम सबको सफल बनाना है
    *मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी* ने आगामी कार्यक्रमों को जानकारी देते हुए बताया कि 5 नवंबर तक वोटर महा चेतना का विशेष अभियान चलाया जाएगा , जिसको लेकर शक्ति केंद्र के प्रवासियों की नियुक्ति की गई 14 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई जाएगी, वाराणसी में 21 नवंबर से लेकर 26 नवंबर तक होने वाले जाणता राजा नाट्य मंचन के आयोजन पर 23 नवंबर को प्रयागराज महानगर के द्वारा लगभग 5000 कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में भाग लेंगे और  22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि निर्माण को लेकर आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रयागराज महानगर के द्वारा सभी शक्ति केंद्रों में में देव दीपावली मनाई जाएगी और मंदिरों की सजावट की जाएगी
      *बैठक का संचालन राजू पाठक ने किया एवं समापन धन्यवाद देवेश सिंह ने किया*
      बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडे, पूर्व उपमाहापौर मुरारी लाल अग्रवाल, कुंज बिहारी मिश्रा, देवेश सिंह ,वरुण केसरवानी, प्रेम नारायण केसरवानी, नरेश कुंद्रा, रमेश पासी , प्रमोद मोदी,राजेश केसरवानी ,विवेक अग्रवाल ,गिरजेश मिश्रा , रामलोचन साहू,सचिन जायसवाल, संजय श्रीवास्तव, अनुपम मालवीय, सुभाष वैश्य, राजन शुक्ला, नितेश दुबे, भानु तिवारी,आनंद दुबे, शिखा रस्तोगी, राजेश सिंह पटेल, मनोज कुशवाहा, राजेश कुमार सोनकर,अर्चना शुक्ला, हरीश पासवान, संजीव जायसवाल, नवीन शुक्ला, मनोज पांडे ,अजय हेला एवं सभी मंडल अध्यक्ष गण, शक्ति केंद्र प्रभारी , प्रवासी एवं महानगर के पदाधिकारी उपस्थित रहे

Related posts

Leave a Comment