अधिकतर घरों में लड्डू गोपाल की प्रतिमा जरुर रखी जाती है। वहीं कई लोग जन्माष्टी के दौरान इन्हें अपने घर लेकर तो आ जाते हैं लेकिन उन्हें यह मालूम नहीं होता है कि लड्डू गोपाल को किस दिशा में रखा जाए और भोग में क्या चढ़ाएं। आइए आपको बताते हैं कि लड्डू गोपल को किस दिशा में रखें।
लड्डू गोपाल को किस दिशा में रखना सही होता है?
ज्योतिषाचार्य डॉ. गौरव कुमार दीक्षित के अनुसार, घर में लड्डू गोपाल को पश्चिम दिशा में रखना सही होता है। इसके अलावा उनका मुख हमेशा पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। जैसे हम सभी अपने बच्चे को नियमित रुप से निहालते हैं वैसे ही लड्डू गोपाल को भी रोज स्नान कराना जरुरी है। आप ठाकुर जी को दूध, दही, शहद, गंगाजल और चीनी से स्नान करवा सकते हैं। लड्डू गोपाल को स्नान कराने के बाद उन्हें अच्छे से साफ करके वस्त्र पहनाएं और श्रृंगार करें। इसके बाद पूजा करें।
लड्डू गोपाल को सात्विक भोग लगाएं
घर में जो भी सात्विक खाना बनता है उनका सबसे पहले भोग लड्डू गोपाल को ही लगाएं। सदैव ठाकुर जी के पास एक गिलास जल जरुर रखें। इसके साथ ही कान्हा के खाने में तुलसी का पत्ती जरुर रखें।
लड्डू गोपाल की सेवा करने से संतान की प्राप्ति होती है
लड्डू गोपाल को सबसे ज्यादा माखन और मिश्री पसंद है तो उन्हें उसका का ही भोग लगाना चाहिए। अगर शादी के वर्षों बाद भी घर में कोई बच्चा नहीं हो रहा है तो आप लड्डू गोपाल की सेवा कर उनके सम्मुख नित्य संतान गोपाल मंत्र का एक माला या उससे अधिक जाप करके भी उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं। इस उपाय को पति-पत्नी को एक साथ श्रद्धापूर्वक करना चाहिए।