प्रयागराज । करनाईपुर, ब्लाक बहरिया के ग्राम सभा कहली में मंगलवार के दिन मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज गौरव कुमार साथ में डीडीओ भोलानाथ कनौजिया जांच करने पहुंचे जहां उन्होंने अमृत सरोवर को देखा जिसमें पानी भरा हुआ मिला जिसको देखकर खुशी जाहिर की । उसी के पास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। जिसमें बच्चों की संख्या कम देखी और विद्यालय की बाउंड्री वाल भी नहीं बनी थी जिसके विषय में प्रधानाचार्य नीरज विश्वकर्मा एवं ग्राम सचिव राकेश गुप्ता से इस विषय में पूछताछ की और निर्देश दिया कि इसको अति शीघ्र बनवाया जाय । इसी प्रकार ग्राम सभा चकश्याम उर्फ पूरे हिंछा में बने गौशाला का भी निरीक्षण किया। जिसमें पशुओं के लिए हरे चारे की व्यवस्था देख कर संतुष्ट हुए । वहीं पर उपस्थित ग्राम विकास अधिकारी दयाराम से रजिस्टर एवं पशु चिकित्सा अधिकारी के विषय में पूछा तो पता चला कि वाह मौके पर मौजूद नहीं है । जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। साथ ही साथ ग्राम सभा सराय लहुरी में बने कम अपोजिट विद्यालय का भी निरीक्षण किया । जहां उन्होंने सब कुछ दुरुस्त पाए जाने पर संतुष्टि व्यक्त की ।इस निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी श्रीश गुप्ता ,एडीओ पंचायत सत्येंद्र सिंह, एडीओ आईएसबी राम अवध यादव, एडीओ कोऑपरेटिव रामविलास मौर्य एडीओं एसटी रवि कांत त्रिपाठी के साथ ग्राम विकास अधिकारी सौरभ सिंह ,रवि मौर्य ,हरि ओम ,राकेश गुप्ता, मंजू ,जया आदि कर्मचारी साथ में मौजूद थे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...