ग्राम सचिवों ने बीडीओ को शौपा ज्ञापन

प्रयागराज । करनाईपुर,विकास खण्ड बहरिया में ग्राम सचिवों ने राजेश कु मार शुक्ला की अध्यक्षता में एक बैठक आहूति की इस बैठक के माध्यम से विगत एक सप्ताह में सचिवों के साथ घटित घटनाओं के प्रति रोश व्यक्त किया गया । 6 सितम्बर को ब्लाक परिसर में ग्राम जमुआ का सफाईकर्मी शराब पीकर स0 विकास अधिकारी पंचायत बहरिया एवं सचिव जमुआ दयाराम पटेल के साथ अभद्र व्यवहार करते हुये जान से मारने की धमकी दी । उसी दिन विकास खण्ड परिसर में ग्राम पंचायत भानेमऊ के ग्राम रोजगार सेवक नें भी ग्राम सचिव मिथलेश कुमार के साथ अभद्र व्यवहार करते हुये धक्का मुक्की की तथा मनरेगा सम्बंधी अभिलेख देने से मना कर दिया । उपरोक्त मामले को गम्भीरता लेते हुये संघ के पदाधिकारियों के साथ दयाराम एवं सौरभ सिंह तथा समन्वय समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल ने मिलकर संयुक्त रुप से बीडीओ बहरिया को ज्ञापन शौपते हुये उचित कार्यवही करने की मांग की ।

Related posts

Leave a Comment