नवाबगंज/ प्रयागराज। नवाबगंज थाना क्षेत्र के पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार विकास खण्ड कौड़िहार मुख्यालय पर कौड़िहार व श्रृंगवेरपुधाम के ग्राम रोजगार सेवकों द्वारा जिला महामंत्री सुनील कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व मे अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना-प्रदर्शन मंगलवार दूसरे दिन भी जारी रहा। जिसमे प्रमुख रूप से मानदेय भुगतान न होने पे रोल की नवसृजित व्यवस्था के विरोध आइ डी पासवर्ड जारी न किए जाने मिशन अन्त्योदय सर्वे का भुगतान न किए जाने व अन्य समस्याओं के न दूर किए जाने से नाराज होकर ग्राम रोजगार सेवकों ने खण्ड विकास अधिकारी कौड़िहार के खिलाफ 4 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। दूसरे दिन भी जारी रहा धरना-प्रदर्शन मे प्रमुख रूप से ब्लाक अध्यक्ष कौड़िहार सुनील सिंह, महामंत्री सत्यम गुप्ता, श्रृंगवेरपुधाम ब्लाक अध्यक्ष शिवाशंकर प्रजापति, मो.अख्तियार अहमद, राकेश पटेल, उमेश गुप्ता, महावीर सरोज, सुनीता मौर्य, सीमा पाल, राकेश यादव, राजेश कुमार, अमर सिंह, शिवांशु पाठक ,रामबाबू मौर्य, जवाहर सरोज, कृष्ण कुमार, पवन मिश्र, बलवन्त पटेल, मासूक अहमद, अशोक मिश्र, विद्याधर पाण्डेय, ओमप्रकाश पाल, संदीप निर्मल, योगेश कुमार, गीता देवी, सहित अन्य ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित रहे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...