ग्रामीण आक्रोशित नहर में पानी न होने से मूर्ति विसर्जन में हुई कठिनाई

प्रयागराज !बहरिया सिकन्दरा ,शारदा सहायक नहर खण्ड 39 के नहरों में पानी न होने के कारण मूर्ति विसर्जन करनें में क्षेत्रीय ग्रामीणों को ₩बहुत ही कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। जब से गंगा नदी में प्रशासन द्वारा मूर्ति विसर्जन करनें से रोक लगा दिया गया है। तब से  प्रशासन द्वारा ही गांव के नहरों या चिन्हित किये गये तालाब में मूर्तियों का विसर्जन किया जा रहा है ।नव दिन लगातार देवी कि पूजा अर्चना के बाद क्षेत्र कि दो दर्जन से अधिक मूर्तियों का विसर्जन शारदा सहायक नहर खण्ड 39 बीरगंज गांव में किया जाता रहा है । सभी भक्त डी जे के धुन पर नाचते गाते मूर्ति लेकर नहर के पास पहुंचे तो नहर में पानी कम होने के करण निराश हो गये कुछ ग्रामीण दूर से मूर्ति लेकर आये थे वो तो बहुत आक्रोशित हो गये लेकिन प्रशासन के द्वारा समझाने के बाद सांत हुए  कुछ लोग तो मजबूरन मूर्ति को भाने मऊ गांव में मनसैता नदी में विसर्जन कर दिया तो कुछ लोग अन्दवां गांव जाकर प्रशासन द्वारा चिन्हित जगह पर ले जाकर मूर्ति विसर्जन किया ।

Related posts

Leave a Comment