ग्रामीण अंचल मे हर्षोल्लास से मनी जन्माष्टमी

नारीबारी शंकरगढ से प्रमोद बाबू झा चंद्रमणिमिश्र, श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के दौरान शंकरगढ़ नारी बारी व आसपास गांवो में आस्था और श्रद्धा के साथ लोगों ने जन्माष्टमी पर्व मनाया इस मौके पर रामविलास राय खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ ओम प्रकाश थाना प्रभारी शंकरगढ़  प्रधान संघ  शंकरगढ के महासचिव दिनेश कुमार मिश राजकरन सिंह पटेल प्रधान बसहरा उपरहार. राम प्रकाश सिंह प्रधान सुरबल चंदेल राज नारायण प्रधान गङैयालोनीपार प्रदीप कुमार मिश्र पिंटू प्रधान सतपुरा व प्रधान जरखोरी विशंभर मिश्र भारतनिषाद. प्रधान छतरगढ़ सूरज सिंह प्रधान सीध टिकट टिकट. सहित ग्राम प्रधानों सहित क्षेत्रीय किसानों मजदूरों और व्यापरियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के बधाई दिया उधर शंकरगढ़ क्षेत्र के सिलिका सैन्ड सप्लायर मंजीत सिंह पप्पी हर्षित अग्रवाल के मा शारदा हॉस्पिटल नारी बारी के डा मनोज सिंह रामा हॉस्पिटल चौकठा चाकघाट बॉर्डर के डॉक्टर गुलाब सिंह  पंकज गुप्त.मवैया कला प्रधान संतोष सिह  फुलतारा के प्रधान प्रतिनिधि सूबेदार सिंह. झंझराचौबे प्रधान प्रिथ्वीराज साहू. पूरेबघेल प्रधान दिवाकर सिंह पहाङी कला प्रधान जीतलछ्मी सहित प्रधान ने सामाजिक सदभाव के साथ जन्माष्टमी मनाने पर लोगो को बधाई दिया.उधर बाबा बैजनाथ सावित्री देवी केसरवानी धर्मशाला सुरबल चंदेल नारी बारी में आयोजित श्री राम कथा में व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरवानी ने कहा की यह कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित होता है और इस आयोजन का मकसद सामाजिक सदभाव आपसी भाईचारा क्षेत्र के किसानों मजदूरों और व्यापरियों के बीच आपसी सामंजस्य है उन्होने  श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुऎ आयोजन को सफल बनाने का आह्यान किया उन्होंने कहा की आगामी एक सितंबर को सर्वहरा भंडारा का आयोजन किया गया  आयोजन मे कथानायक आचार्य मुरारी महराज की रामकथा को लोगो ने सराहना की इस दौरान वरिष्ठ ब्यापारी समाज सेवी बैजनाथ केशरवानी.युवा समाज सेवी प्रदीपकुमार केशरवानी पिन्टू नंदलाल केशरवानी सहित भारी तादात मे लोग मौजूद रहे

Related posts

Leave a Comment