ग्रामीण अंचल के लोगो के लिये शैछिक जनजागरण हमारा संकल्प

 चाकघाट (प्रमोद बाबू झा) उत्तर प्रदेश मध्यप्रदेश सीमा क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण अंचल के किसानो मजदूरो व ब्यापारी दुकानदार लोगो के बच्चो को उत्कृष्ट स्तर पर शैक्षिक जन जागरण मे सेन्ट मैरी हायर सेकेन्डरी स्कूल चाकघाट सदैव तत्पर है उक्त वाते डायरेक्टर आगस्टिन बेबी पुल्लन ने कही 2023 मे विद्यालय के छात्र दिब्याशु द्विवेदी  का मध्यप्रदेश मे छठा स्थान ऋषिका उपाध्याय का विद्यालय मे व अनिकेत जायसवाल का हाई स्कूल मे जिले मे टाप आने पर  वर्तमान न्यूजीलैंड की यात्रा पर गये बेबी पुल्लन ने दूरभाष से वातचीत करते कहाकि छेत्र के अभिभावक जनो के प्रोत्साहन और सहयोग से हमारे विद्यालय के अनेक बच्चे   गत 28 वर्षो से अब तक  जिला व प्रदेश स्तर पर टाप किये और  विशिष्ट रहे ,आगे भी यह सिलसिला चालू रहेगा, विद्यालय के मनोज कुमार द्विवेदी ने कहा कि  विद्यालय स्टाफ को गर्व है कि हमारे स्कूल के बच्चे लगातार प्रगति कर रहे है ,उधर जिले के टापर अनिकेत जायसवाल ने कहाकि सामान्य परिवार के उनके माता पिता ने पेटकाटकर जिस तरह एडमिशन कराये उनके प्रयास व सेन्ट मैरी स्कूल के स्टाफ खासकर प्राचार्या सिज्जी पुल्लन के मार्गदर्शन से उन्हे सफलता मिलीपिता बीरभान जायसवाल व माता रश्मि जायसवाल  ने भी विद्यालय के गुरूजनो की सराहना की
  इस दौरान विद्यालय के राजकुमार  यादव ममता श्रीवास्तव, राजमणि यादव ,दीप सिह राठौर, ऊषा मिश्र, राजेश पाडेय, बीरेन्द्र मिश्र, विनय त्रिपाठी एबिन थामस सहित विद्यालय स्टाफ  मौजूद रहे

Related posts

Leave a Comment