ग्रामीणों ने शिक्षकों और रसोइयों से की मारपीट

शिक्षक की तहरीर पर पुलिस ने लिखा मुकदमा
 कोरांव, प्रयागराज ।  विकासखंड कोरांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय सेमरी बाघराय में दबंगों ने घुसकर शिक्षक की पिटाई कर दी। आक्रोशित शिक्षकों ने कोरांव थाने पहुंचकर दबंगों के विरुद्ध प्राथमिकी दी। जिस पर पुलिस ने नामजद चार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिक्षकों का आरोप है कि पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लिया लेकिन एक आरोपी थाने से छोड़ दिया गया। शिक्षक सतवंत सिंह पुत्र लक्ष्मीकांत सिंह निवासी बम्बूपुर थाना पैशन जनपद कौशांबी के द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया है कि 12:30 बजे के आसपास विद्यालय में शिक्षण कार्य कर रहा था। बच्चों का लंच किया था और ऑफिस में बैठा था। उसी समय अचानक चार व्यक्तियों में दिलीप जायसवाल पुत्र अमरनाथ जयसवाल, बच्चन जायसवाल पुत्र पारसनाथ जायसवाल, विद्याकांत जायसवाल पुत्र पारसनाथ जायसवाल, पिंटू जायसवाल पुत्र शिव बाबू जायसवाल निवासीगण कोसफरा थाना कोरांव विद्यालय में घुसकर मुझ पर हमला कर मारपीट करने लगे। मुझे कुर्सी उठाकर मारने लगे। गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। विद्यालय के अभिलेख फाड़ दिए। मुझे धकेल कर एक कमरे में बंद कर तथा रसोईयां लालती देवी व सुकुवरिया के साथ भी मारपीट किया। उक्त दबंग व्यक्ति जान से मारने की कोशिश किए। पुलिस ने शिक्षक सतवंत सिंह के चार दबंगों के विरुद्ध दी गई नामजद तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिक्षक का आरोप था कि नामजद आरोपियों में सबको पुलिस ने हिरासत में लिया एक को थाने से छोड़ दिया। इसी प्रकार विद्यालय की रसोइयां लालती देवी पत्नी स्व. छोटेलाल एवं सुकुवरिया पत्नी जगदीश निवासी सेमरी बाघराय थाना कोरांव ने भी उपरोक्त चारों अभियुक्तों के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शिक्षक के साथ-साथ हम रसोइयों को भी दबंगों ने मारा पीटा और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं रसोइयों ने आरोप लगाया है कि अगर कहीं शिकायत  करोगी तो तुम लोगों को पुनः मारकर जान से खत्म कर देंगे। कोरांव थाने परिसर में दर्जनों की संख्या में शिक्षक उक्त प्रकरण को लेकर उपस्थित देखे गए । इस संदर्भ में थाना प्रभारी कोरांव राकेश भारती से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिक्षक के द्वारा चार अभियुक्तों के विरुद्ध तहरीर दी गई है। जिनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मौके वी पर पहुंची थी और तीन अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया था। जितने लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया वे सब थाने पर हैं, जो अभियुक्त अभी गिरफ्त में नहीं है उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment