ग्रामसभा की चौपाल मे दी गयी लोगो को बिकास कार्यक्रम की जानकारी

नारीबारी से प्रमोद बाबू झा, शासन की विकास योजनाये जन जन तक मिले इस लिहाज से विकासखंड शंकरगढ अंतर्गत गांव सभा जूही के सामुदायिक केंद्र् मे जन चौपाल कार्यक्रम खंड विकास अधिकारी शंकरगढ राम विलास राय के मुख्य आतिथ्य और ग्राम प्रधान दिनेश कुमार मिश्र की अध्यछता मे शुक्रवार को हुई इस दौरान बिभिन्न जन समस्यायो पर गांव के लोगो के साथ ब्यापक चर्चा की गयी, इस दौरान प्रमुख रूप से जूही मे 33 के वी ट्रांसफार्मर जो कि प्रस्तावित है उसका कार्य तत्काल प्रारम्भ करने हेतु लोगो ने कहा, इसी क्रम मे बाघला नहर जूही कोठी रामजी पाल के घर के पास पुलिया निर्माण जरूरी वताया गया ,जबकि ग्राम सभा जूही मे किसानो के हित मे डब्लू बी एम रोड निर्माण गाव सभा जूही बडी मे आगनबाडी केंद्र निर्माण, व ग्राम सभा मे जिन लोगो का ब्रिद्धा व बिधवा बिकलांग पेशन और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,व अन्य बिभिन्न योजनाओ के लाभ  पर चर्चा हुई खंड विकास अधिकारी ने ग्रामीण जनो को विकास खंड कार्यालय से सभी विकास योजनाओ पर पूरा ध्यान देने की बात कही , इस दौरान राम कैलाश हेमराज सिह पूर्व सैनिक,गुलाब सिह शैलेश सिह राजेश सिह पवन सिह कमलेश सिह गुलाब सिह अंगद आदिवासी सहित ग्राम रोजगार सेवक से लेकर सफाई कर्मी तक ग्रामीणो के साथ जन चौपाल मे मौजूद रहे प्रधान जूही और प्रधान संघ शंकरगढ के  महासचिव दिनेश मिश्र ने जन चौपाल मे आये मुख्य अतिथि बीडीओ शंकरगढ श्री राय व ग्रामीण जनो को शासन की विकास योजनाओ को शत प्रतिशत लोगो तक मुहैया कराने की बात कही

Related posts

Leave a Comment