गौ सेवा व जैविक खेती करना बहुत है उपयोगी – प्रभाशंकर पांडेय

वृहद गोवंश आश्रय स्थल का हुआ उद्घाटन
होलागढ़ । विकास खंड होलागढ़ के उमरिया बादल उर्फ गैंदा में शुक्रवार को वृहद  गोवंश आश्रय स्थल के उद्घाटन अवसर पर गौपूजन,हवन, फीता काटकर किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडेय ने कहा कि गाय को हम माता का दर्जा देते हैं इसलिए उनका सम्मान भी करने की जरूरत है।खेतों में रासायनिक खाद व कीटनाशक दवाओं का उपयोग कम करके गाय का गोबर,गौ मूत्र,जैविक खेती करने की विशेष आवश्यकता है। फाफामऊ विधायक विक्रमाजीत मौर्य ने कहा कि हमारी सरकार गांव, गरीब किसानों के लिए लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है।इस अवसर पर फाफामऊ विधायक विक्रमाजीत मौर्य,पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडेय,पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल पांडेय, प्रमुख प्रतिनिधि विनोद तिवारी, ऋतु राज पांडेय, त्रिभुवन सिंह, डा आर पी राय, पशु चिकित्साधिकारी डा विनय द्विवेदी, ग्राम प्रधान महेंद्र यादव,  डा सुनील,अनिल मिश्रा,शिव  शंकर मिश्रा ,राकेश यादव, आदि प्रमुख लोग रहे।

Related posts

Leave a Comment