गोवा में आयरनमैन बने उमरे मुख्यालय के अधिकारी सर्वेश द्विवेदी का महाप्रबंधक द्वारा सम्मान

52वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे जिम्नास्टिक चैंपियनशिप के उमरे के खिलाड़ियों का सम्मान

               प्रयागराज । गोवा में आयोजित आयरनमैन गोवा 70.3 ट्रायथलॉन में आयरनमैन के ख़िताब विजेता  सर्वेश द्विवेदी ने मुख्यालय में महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे,  सतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें अपने प्रदर्शन से अवगत कराया। महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे,  सतीश कुमार ने उन्हें मैडल पहनाकर सम्मानित किया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य हेतु उन्हें बधाई भी दी। महाप्रबंधक ने कहा कि यह उत्तर मध्य रेलवे के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि अपने फिटनेस को बनाये रखने हेतु सभी को सदैव जागरूक रहना चाहिए।

ज्ञात हो कि  सर्वेश द्विवेदी ने 08.10.2023 को आयरनमैन गोवा 70.3 ट्रायथलॉन में भाग लिया। उत्‍तर मध्‍य रेलवे, मुख्यालय प्रयागराज के अधिकारी सर्वेश द्विवेदी ने आयरनमैन बनकर उत्‍तर मध्‍य रेलवे को गौरवान्वित किया। सर्वेश 2009 बैच के आई.आर.एस.एस. अधिकारी हैं और वर्तमान में उप मुख्‍य सामग्री प्रबंधक/यॉंत्रिक के पद पर कार्यरत हैं। इस अंतर्राष्‍ट्रीय ट्रायथलॉन को बिना ब्रेक के 8.30 घंटे के भीतर पूरा करने वाली सबसे कठिन सहनशक्ति चुनौती में से एक माना जाता है। इस आयोजन में 1.9 किमी तैराकी कोर्स, 90 किमी साइकिलिंग कोर्स और 21.1 किमी रन कोर्स शामिल हैं। प्रत्येक कोर्स का अपना कट-ऑफ टाइम होता है। यदि कोई आवंटित कट-ऑफ समय के भीतर दिये गये कोर्स को पूरा नहीं करता है, तो प्रतिभागी को अयोग्य घोषित कर दिया जाता है। सर्वेश ने पूरी दौड़ 6 घंटे 40 मिनट में पूरी की। यह मुकाम उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में हासिल किया है। दुनिया के लगभग 50 देशों के लगभग 1500 ट्राई एथलीटों ने इस आयोजन में भाग लिया/पंजीकृत किया था और सर्वेश द्विवेदी 35-39 वर्ष के आयु वर्ग में 30वीं रैंक (ओवरऑल रैंक 135) पर थे।

इसी क्रम में  52वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे जिम्नास्टिक चैंपियनशिप की उत्तर मध्य रेलवे की टीम ने भी महाप्रबंधक,  सतीश कुमार से उनके कार्यालय में जाकर उनको उपलब्धियों से अवगत कराया। महाप्रबंधक ने टीम के खिलाड़ियों से प्रत्येक के विषय में जानकारी ली और उनको हासिल की गई शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए आगे बेहतर  प्रदर्शन के लिए सराहना की।

महाप्रबंधक ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी वे उत्तर मध्य रेलवे और राष्ट्र के लिए इसी तरह की उपलब्धियां हासिल करेंगे।

इस अवसर पर  अध्यक्ष उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ एवं प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर  अनूप कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ,  अभिजीत सिंह, महासचिव, उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ  हिमांशु शेखर उपाध्याय सहित खेल संघ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment