गोवंशो का अभियान चलाकर टीकाकरण कराए जाने का निर्देश

अनिल कुमार त्रिपाठी

कौशांबी ! कौशांबी प्रमुख सचिव दुग्ध विकास,मत्स्य समन्वय तथा पशुधन एवं जनपद के नामित नोडल अधिकारी भुवनेश कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आश्रय स्थल, मत्स्य पालन, दुग्ध विकास,भूमि संरक्षण एवं पशुपालन सहित अन्य बिदुओं की समीक्षा किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया उन्होंने जनपद के सभी गो संरक्षण केंद्रों में गोवंशों का अभियान चलाकर टीकाकरण कराए जाने का निर्देश मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी वीपी पाठक को दिया है उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने के लिए कृषि विभाग व वन विभाग एवं उद्यान विभाग से समन्वय स्थापित कर वर्मी कम्पोस्ट खाद दिए जाने एवं उससे प्राप्त होने वाली आय को गो संरक्षण केंद्रों की ब्यवस्था में लगाएं और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को जागरूक करने का निर्देश दिया है उन्होंने ए आर कोऑपरेटिव को खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए कहा है उन्होंने पशुपालकों एवं मत्स्य पालकों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने के लिए कहा है बैठक के अंत मे मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने प्रमुख सचिव को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए निर्देश का अनुपालन किया जाएगा इस बैठक में अपर जिलाधिकारी मनोज,सभी खंड विकास अधिकारी देवकुमार सहित,उप कृषि निदेशक,मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीएन चतुर्वेदी,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ वीपी पाठक,एल डी एम अनिल कुमार कटियार समेत सभी बैंक प्रबंधक सहित सभी अधिकारी गण मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment