दक्षिण भारतीय सिनेमा से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले कलाकारों में अभिनेत्री प्रियामणि का नाम भी शुमार है। चेन्नई एक्सप्रेस, जवान के बाद प्रियामणि अजय देवगन के साथ फिल्म मैदान में नजर आएंगी। इसके अलावा वह द फैमिली मैन 3 वेब सीरीज का हिस्सा भी हैं।ज्यादातर गंभीर भूमिकाओं में नजर आईं प्रियामणि अब अपने लिए कामेडी फिल्म की तलाश में है। एक साक्षात्कार के दौरान प्रियामणि ने अपने ड्रीम रोल का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे अब एक अच्छी कामेडी फिल्म करनी है। वह कामेडी फिल्म रोहित शेट्टी सर की गोलमाल फिल्म जैसी होनी चाहिए। मैंने कभी कामेडी में हाथ नहीं आजमाया है, अब एक विशुद्ध कामेडी फिल्म करना चाहती हूं। लेकिन अब तक किसी फिल्म का आफर मेरे पास आया नहीं है। आगे दक्षिण और हिंदी सिनेमा में काम करने के अनुभवों को लेकर प्रियामणि ने कहा कि यहां की इंडस्ट्री थोड़ा शांति से काम करती है।
हर डिपार्टमेंट के लोग अपने वाकी-टाकी पर आपस में बात कर लेते हैं। जबकि दक्षिण भारतीय सिनेमा में सब बहुत तेज आवाज में बात करते हैं। मैं किसी को बुरा नहीं कह रही हूं। दोनों इंडस्ट्री का काम करने का अपना तरीका है, बाकी अभिनय का काम तो एक जैसा ही होता है।
भारतीय फुटबाल टीम के कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक मैदान में प्रियामणि के साथ अजय देवगन भी होंगे। इस फिल्म को लेकर प्रियामणि ने कहा कि लोग इसे पीरियड फिल्म कह रहे हैं। मैं इसे पीरियड फिल्म नहीं कहूंगी। मेरी परिभाषा पीरियड फिल्मों को लेकर अलग है।
इस फिल्म की कहानी पिछली सदी के पांचवें-छठवें दशक में सेट है। हमने फिल्म में कोई राजा-महाराजा वाले कपड़े नहीं पहने हैं। अजय सर के साथ काम करना कमाल रहा है। उनकी आंखें बोलती हैं। मेरा काम फिल्म में 12-15 दिन में खत्म हो गया था। अब फिल्म की रिलीज की प्रतीक्षा है। द फैमिली मैन 3 वेब सीरीज को लेकर प्रियामणि ने बताया कि इसकी शूटिंग अगले साल शुरू हो सकती है।