गोरखपुर को हराकर प्रयागराज ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.

◆मांडा महोत्सव के अवसर पर कोसड़ा,हाटा में तीन दिवसीय स्व.हरीराम सिंह स्मृति वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆
◆गोरखपुर की वॉलीबाल टीम बनी प्रतियोगिता की उपविजेता।◆
प्रयागराज: स्थानीय उपरौध क्लब कोसड़ा खुर्द के सौजन्य से मांडा महोत्सव के अवसर पर स्व.हरी राम सिंह की स्मृति में हाटा पावर हाउस के खेल मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में दर्जनों टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने खेल-कौशल का प्रदर्शन किया। देर रात्रि खेले गए प्रतियोगिता के फाइनल मैच का मुकाबला प्रयागराज और गोरखपुर की टीम के बीच खेला गया,जिसमें प्रयागराज की टीम ने गोरखपुर की टीम को संघर्षपूर्ण मुकाबले के साथ 23 – 25, 25 – 22 व 25 – 20 अंकों से हराकर स्व.हरी राम सिंह स्मृति वॉलीबाल प्रतियोगिता-2025 की ट्रॉफी जीत ली। प्रतियोगिता में प्रयागराज की विजेता टीम के खिलाड़ी विवेक शुक्ला को मैन ऑफ द मैच मिला। इसके पूर्व खेले गए सेमीफाइनल के प्रथम मैच में प्रयागराज की टीम ने आजमगढ़ की टीम को 24 – 26, 25 – 19 व 25 – 22 अंकों से हराया। वहीं दूसरे सेमी फाइनल मैच में गोरखपुर की टीम ने प्रतापगढ़ की टीम को 25 – 21 व 25 – 19 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। उपरोक्त मैचों का संचालन निर्णायक के रूप में मुकेश शुक्ला, संतोष भास्कर, कुंवर बहादुर सिंह व धीरेंद्र प्रताप सिंह ने किया। फाइनल मैच प्रारंभ होने से पूर्व, जिला वालीबाल संघ,प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने मुख्य अतिथि मा.अशोक सिंह,पूर्व ब्लाक प्रमुख मांडा के साथ दोनों टीमों के खिलाड़ियों व निर्णायकों से परिचय प्राप्त किया। आयोजन समिति की ओर से पन्नालाल,एडवोकेट व कमल बहादुर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख मांडा मा.अशोक सिंह द्वारा विजेता टीम प्रयागराज को पन्द्रह हजार रुपये की नगद धनराशि व ट्राफी तथा उप विजेता टीम गोरखपुर को ग्यारह हजार रुपये की नगद धनराशि व ट्रॉफी प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से के.पी.सिंह,पूर्व क्रीड़ाअधिकारी, प्रेमशंकर द्विवेदी,ग्राम प्रधान कोसड़ा खुर्द, सभाशंकर द्विवेदी, नीरज त्रिपाठी, डॉ.एस.के.यादव, मथुरा सिंह, जनक सिंह, श्यामसूरत सिंह, राजमणि द्विवेदी, शांति प्रसाद पांडेय, हीरालाल, रामलखन, रमेश सिंह, सी. एम.द्विवेदी, डॉ.महा नारायण, परमेश्वर द्विवेदी, राकेश भास्कर, आशुतोष सिंह व लल्लन यादव आदि गणमान्य व खिलाड़ी उपस्थित रहें।

Related posts

Leave a Comment