प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने लूट समेत कई गंभीर अपराधो मे शामिल गैंगेस्टर के आरोपी को धर दबोचा। बुधवार की सुबह कोतवाल राकेश भारती तथा एसआई धनंजय सिंह लाकडाउन के प्रबन्धों को लेकर गश्त पर निकले थे। इसी बीच सुबह सवा दस बजे सूचना मिली कि नेशनल हाइवे के हंडौर के पास पचीस हजार के इनामिया बदमाश अशफाक घर से हाइवे की ओर निकला था। पुलिस टीम ने आननफानन मे मौके पर पहुंचकर मुखबिरी इशारे पर आरोपी को रूकने का इशारा किया तो वह पुलिस देख भागने लगा। कोतवाल के ललकारने पर तेजतर्रार दरोगा धनंजय सिंह ने फोर्स के साथ आरोपी को बगल के जहीरूददीन की बाग मे दौडाकर दबोच लिया। कोतवाल राकेश भारती और दरोगा धनंजय ने इनामिया बदमाश को कोतवाली लाकर गैगेस्टर एक्ट के विवेचक संग्रामगढ़ कोतवाल तुषारदत्त त्यागी को सूचना दी। जानकारी मिलने पर संग्रामगढ़ कोतवाल तुषारदत्त ने आरोपी को कब्जे मे लेते हुए गैगेस्टर एक्ट के मुकदमे मे वांछित के तौर पर दोपहर बाद जेल भेज दिया। पुलिसिया हिरासत मे आया आरोपी स्थानीय कोतवाली के नाहर का पुरवा हंडौर के मो. सफी का पुत्र अशफाक कोतवाली के लीलापुर पुलिस चौकी के समीप नेशनल हाइवे के लोनी पुल पर बीते वर्ष दो सितंबर को बीड़ी व्यवसाई की लूट मे भी वांछित था। आरोपी ने सगरा सुंदरपुर के व्यापारी मो. इसरार से साठ हजार नकद व मोबाइल फोन की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा भी पकडा गया बदमाश कई अन्य गंभीर वारदातो को लेकर दर्ज मुकदमे मे इनामिया घोषित किया गया था। अशफाक की गिरफ्तारी मे सफलता को लेकर सीओ जगमोहन ने दरोगा धनंजय सिंह तथा कोतवाल राकेश भारती सहित पुलिस टीम को पुरस्कृत किये जाने के लिए एसपी से संस्तुति की है। पुलिसिया सफलता की जानकारी होने पर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दिनेश द्विवेदी ने भी पुलिस टीम की हौसला आफजाई की है।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...