गैंगेस्टर मे वांछित पचीस हजार का इनामिया बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, गया जेल

 प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने लूट समेत कई गंभीर अपराधो मे शामिल गैंगेस्टर के आरोपी को धर दबोचा। बुधवार की सुबह कोतवाल राकेश भारती तथा एसआई धनंजय सिंह लाकडाउन के प्रबन्धों को लेकर गश्त पर निकले थे। इसी बीच सुबह सवा दस बजे सूचना मिली कि नेशनल हाइवे के हंडौर के पास पचीस हजार के इनामिया बदमाश अशफाक घर से हाइवे की ओर निकला था। पुलिस टीम ने आननफानन मे मौके पर पहुंचकर मुखबिरी इशारे पर आरोपी को रूकने का इशारा किया तो वह पुलिस देख भागने लगा। कोतवाल के ललकारने पर तेजतर्रार दरोगा धनंजय सिंह ने फोर्स के साथ आरोपी को बगल के जहीरूददीन की बाग मे दौडाकर दबोच लिया। कोतवाल राकेश भारती और दरोगा धनंजय ने इनामिया बदमाश को कोतवाली लाकर गैगेस्टर एक्ट के विवेचक संग्रामगढ़ कोतवाल तुषारदत्त त्यागी को सूचना दी। जानकारी मिलने पर संग्रामगढ़ कोतवाल तुषारदत्त ने आरोपी को कब्जे मे लेते हुए गैगेस्टर एक्ट के मुकदमे मे वांछित के तौर पर दोपहर बाद जेल भेज दिया। पुलिसिया हिरासत मे आया आरोपी स्थानीय कोतवाली के नाहर का पुरवा हंडौर के मो. सफी का पुत्र अशफाक कोतवाली के लीलापुर पुलिस चौकी के समीप नेशनल हाइवे के लोनी पुल पर बीते वर्ष दो सितंबर को बीड़ी व्यवसाई की लूट मे भी वांछित था। आरोपी ने सगरा सुंदरपुर के व्यापारी मो. इसरार से साठ हजार नकद व मोबाइल फोन की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा भी पकडा गया बदमाश कई अन्य गंभीर वारदातो को लेकर दर्ज मुकदमे मे इनामिया घोषित किया गया था। अशफाक की गिरफ्तारी मे सफलता को लेकर सीओ जगमोहन ने दरोगा धनंजय सिंह तथा कोतवाल राकेश भारती सहित पुलिस टीम को पुरस्कृत किये जाने के लिए एसपी से संस्तुति की है। पुलिसिया सफलता की जानकारी होने पर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दिनेश द्विवेदी ने भी पुलिस टीम की हौसला आफजाई की है।

Related posts

Leave a Comment