उत्तर प्रदेश में 2022 को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी का शीष नेतृत्व बेहद गंभीर है। विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने उत्तर प्रदेश में प्रभारियों की नियुक्ति के साथ ही अन्य मोर्चे पर भी किलाबंदी तेज कर दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ इन दिनों लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं। इसी बीच 29 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह का भी एक दिन का लखनऊ दौरा है।
जम्मू-कश्मीर में दो दिन के प्रवास के बाद सोमवार को दिल्ली वापसी करने वाले गृह मंत्री अमित शाह अब उत्तर प्रदेश का रुख करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह का 29 अक्टूबर को लखनऊ का एक दिन का दौरा फाइनल हो गया है। नरेन्द्र मोदी सरकार में गृह तथा नवसृजित सहकारिकता मंत्रालय के मुखिया अमित शाह का 29 का लखनऊ का दौरा पूरी तरह से उत्तर प्रदेश के चुनाव को समर्पित रहेगा।अमित शाह लखनऊ में 29 को भारतीय जनता पार्टी के विशेष सदस्यता अनियान की शुरुआत करेंगे। इसके बाद उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक होगी। अमित शाह लखनऊ में सरकार तथा संगठन के कर्ताधर्ता के साथ अलग बैठक करेंगे। भाजपा प्रदेश संगठन के पदाधिकारी भी इस बैठक को लेकर बेहद गंभीर हैं। अमित शाह की इस बैठक में उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार को भाजपा के उत्तर प्रदेश के संगठन की तैयारियों की समीक्षा होगी। वह संगठन के सभी बड़े पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे।