गृहकर निर्धारण कैम्प में अविलम्ब निस्तारण कराने का निर्देश

प्रयागराज ।  नगर निगम प्रयागराज द्वारा वृहद स्तर पर चलाये जा रहे स्वकर निर्धारण एवं गृहकर वसूली कार्यवायी में  दिनांक 13.09.2023 को लगाये गये कैम्पों में 66 भवन स्वामियों द्वारा स्वकर रिर्टन भर कर दाखिल किया गया जिसके एवज में 81 भवन स्वामियों द्वारा रू0-3,31,428-00 गृहकर जमा किया गया। अबतक कुल 1213 लोगों द्वारा अपने भवन का स्वकर रिर्टन दाखिल किया गया है, जिसमें से 1052 लोगों द्वारा कुल रू0-46,46,750-00 गृृहकर जमा किया गया। नगर आयुक्त द्वारा सभी कर अधीक्षकों को निर्देशित किया कि गृहकर निस्तारण कैम्पों में स्वकर निर्धारण रिटर्न की संख्या प्रतिदिन बढती जा रही है जिसे अविलम्ब निस्तारण कराया जाये, किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए, वृहद प्रचार-प्रसार के माध्यम से आम नागरिकों को जागरूक करांए जिससे भवन स्वामियों को गृहकर के छूट का लाभ प्राप्त हो सके।
दिनांक 14, 15 तथा 17, 18 सितम्बर 2023 को लगाये जाने वाले कैम्पों की सूची निम्नवत् हैः-
जोन-1 खुल्दाबाद
क्रम संख्या वार्ड संख्या एवं नाम कैम्प का दिनांक एवं दिन समय कैम्प का स्थान कर अधीक्षक/ कैम्प प्रभारी का नाम व मो0नं0
1 24-ट्रान्सपोर्ट नगर 14.09.2023
गुरूवार10ः00 बजे से 02ः00 बजे तकमीरा पट्टी कार्यालय
 राकेश कुमार
मो0नं0 9839336462
2 31-नीमसरांय 15.09.2023
शुक्रवार10ः00 बजे से 02ः00 बजे तकसामुदायिक पार्क
3 38-सुल्तानपुर भावा 18.09.2023
सोमवार10ः00 बजे से 02ः00 बजे तकबैंक आफ बड़ौदा के पास करैली
जोन-2 गऊघाट
क्रम संख्या वार्ड संख्या एवं नाम कैम्प का दिनांक एवं दिनांक समय कैम्प का स्थान कर अधीक्षक/ कैम्प प्रभारी का नाम व मो0नं0
1 73-अतरसुईया 14.09.2023
गुरूवार10ः00 बजे से 02ः00 बजे तकनगर महापालिका हॉस्पिटल अतरसुईया
 कुलदीप अवस्थी मो0नं0 9838601114
2 57-दरियाबाद 1 17.09.2023
रविवार10ः00 बजे से 02ः00 बजे तकपार्षद फसाहत हुसैन के आवास कार्यालय में
3 58-मोहत्सिमगंज 18.09.2023
सोमवार10ः00 बजे से 02ः00 बजे तकशहरारा बाग ट्रांसफर्मर के पास
जोन-4 अल्लापुर
क्रम संख्या वार्ड संख्या एवं नाम कैम्प का दिनांक एवं दिनांक समय कैम्प का स्थान कर अधीक्षक/ कैम्प प्रभारी का नाम व मो0नं0
1 14-कृष्णा नगर  14.09.2023
गुरूवार 10ः00 बजे से 02ः00 बजे तकबाई का बाग पानी की टंकी
 झम्मन सिंह
मो0 नं0-8303701098
2 16-मधवापुर  14.09.2023
गुरूवार  10ः00 बजे से 02ः00 बजे तक दुर्गा पार्क,
तुलारामबाग
3 18-बी0एच0एस0 15.09.2023
शुक्रवार10ः00 बजे से 02ः00 बजे तकरामलीला पार्क लेबर चौराहा
4 23-अलोपीबाग 15.09.2023
शुक्रवार10ः00 बजे से 02ः00 बजे तकविवकानन्द पार्क अलोपीबाग
5 27-आजाद स्क्वायर 16.09.2023
शनिवार10ः00 बजे से 02ः00 बजे तकमहिला पार्क आजाद स्क्वायर
6 35-एलनगंज 16.09.2023
शनिवार10ः00 बजे से 02ः00 बजे तकदुर्गा पूजा पंडाल, एलनगंज
7 74-चौखण्डी 18.09.2023
सोमवार10ः00 बजे से 02ः00 बजे तकबाई का बाग पानी की टंकी
8 42-भारद्वाजपुरम 18.09.2023
सोमवार 10ः00 बजे से 02ः00 बजे तक तुलसी पार्क अल्लापुर बी0एच0एस0

Related posts

Leave a Comment