गृहकर निर्धारणः कैम्प में अविलम्ब निस्तारण कराने का निर्देश

गृहकर निस्तारण कैम्प एवं गृहकर वसूली ने गति पकड़ी
प्रयागराज ।नगर निगम प्रयागराज द्वारा वृहद स्तर पर चलाये जा रहे स्वकर निर्धारण एवं गृहकर वसूली कार्यवायी में  दिनांक 08.09.2023 को लगाये गये कैम्पों में 126 भवन स्वामियों द्वारा स्वकर रिर्टन भर कर दाखिल किया गया जिसके एवज में 141 भवन स्वामियों द्वारा रू0-4,82,196-00 गृहकर जमा किया गया। अबतक कुल 1084 लोगों द्वारा अपने भवन का स्वकर रिर्टन दाखिल किया गया है, जिसमें से 865 लोगों द्वारा कुल रू0-38,26,029-00 गृृहकर जमा किया गया। नगर आयुक्त द्वारा सभी कर अधीक्षकों को निर्देशित किया कि गृहकर निस्तारण कैम्पों में स्वकर निर्धारण रिटर्न की संख्या प्रतिदिन बढती जा रही है जिसे अविलम्ब निस्तारण कराया जाये, किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए, वृहद प्रचार-प्रसार के माध्यम से आम नागरिकों को जागरूक करांए जिससे भवन स्वामियों को गृहकर के छूट का लाभ प्राप्त हो सके।
दिनांक 11, 12 तथा 13 सितम्बर 2023 को लगाये जाने वाले कैम्पों की सूची निम्नवत् हैः-
जोन-1 खुल्दाबाद
क्रम संख्या वार्ड संख्या एवं नाम कैम्प का दिनांक एवं दिन समय कैम्प का स्थान कर अधीक्षक/ कैम्प प्रभारी का नाम व मो0नं0
1 01-सुलेम सरांय 11.09.2023
सोमवार 10ः00 बजे से 02ः00 बजे तक जयन्तीपुर जलकर कार्यालय  राकेश कुमार
मो0नं0 9839336462
2 04-जयन्तीपुर 12.09.2023
मंगलवार 10ः00 बजे से 02ः00 बजे तक जयन्तीपुर जलकर कार्यालय  राकेश कुमार
मो0नं0 9839336462
3 25-मुण्डेरा 13.09.2023
बुधवार 10ः00 बजे से 02ः00 बजे तक बैंक आफ बड़ौदा के पास  राकेश कुमार
मो0नं0 9839336462
जोन-2 गऊघाट
क्रम संख्या वार्ड संख्या एवं नाम कैम्प का दिनांक एवं दिनांक समय कैम्प का स्थान कर अधीक्षक/ कैम्प प्रभारी का नाम व मो0नं0
1 71-अटाला 11.09.2023
सोमवार 10ः00 बजे से 02ः00 बजे तक मंसूर अली पार्क जलकर कैप कार्यालय  बलदाऊ लाल
मो0नं0 6394518984
2 72-नारायण सिंह नगर 12.09.2023
मंगलवार 10ः00 बजे से 02ः00 बजे तक वैष्णो देवी पार्क जीरो रोड बस अड्डा के सामने  बलदाऊ लाल
मो0नं0 6394518984
3 61-सदियापुर 13.09.2023
बुधवार 10ः00 बजे से 02ः00 बजे तक बर्फ खाना सदियापुर  बलदाऊ लाल
मो0नं0 6394518984
जोन-3 कटरा
क्रम संख्या वार्ड संख्या एवं नाम कैम्प का दिनांक एवं दिनांक समय कैम्प का स्थान कर अधीक्षक/ कैम्प प्रभारी का नाम व मो0नं0
1 10-सादियाबाद 11.09.2023
सोमवार 10ः00 बजे से 02ः00 बजे तक संगम चौराहा श्रीमती जया सिंह
मो0नं0 8303701142
2 53-नया कटरा 12.09.2023
मंगलवार 10ः00 बजे से 02ः00 बजे तक जगराम चौराहा श्रीमती जया सिंह
मो0नं0 8303701142
3 03-अशोक नगर 13.09.2023
बुधवार 10ः00 बजे से 02ः00 बजे तक दुर्गा पूजा पार्क अशोक नगर श्रीमती जया सिंह
मो0नं0 8303701142
जोन-4 अल्लापुर
क्रम संख्या वार्ड संख्या एवं नाम कैम्प का दिनांक एवं दिनांक समय कैम्प का स्थान कर अधीक्षक/ कैम्प प्रभारी का नाम व मो0नं0
1 09-मलाकराज 13.09.2023
बुधवार 10ः00 बजे से 02ः00 बजे तक सुन्दरम गेस्ट हाउस के पीछे पानी की टंकी के नीचे  झम्मन सिंह
मो0नं0 8303701098
2 15-विश्वविद्यालय क्षेत्र 13.09.2023
बुधवार 10ः00 बजे से 02ः00 बजे तक बालसन चौराहा के पास तिकोनिया पार्क  झम्मन सिंह
मो0नं0 8303701098

Related posts

Leave a Comment