रचना त्रिवेदी
प्रयागराज । नैनी गुरुद्वारा संगत की ओर से 9 जनवरी को साहिब गुरु गोविंद सिंह का प्रकाशउत्सव बड़े धूमधाम और श्रद्धा से मनाया जा रहा है । रिमझिम वर्षा के मध्य गुरुद्वारा प्रांगण से प्रभात फेरी पूरे उत्साह,उमंग के साथ संगतों ने वाहेगुरु-वाहेगुरु का जाप करते हुए विभिन्न मोहल्लों से होकर गुरुद्वारा पहुंचकर संपन्न हुई अरदास उपरांत अखंड पाठ साहिब आरंभ हुए जिसकी संपूर्णता 9 जनवरी को सुबह 9 बजे होगी तत्पश्चात आरती,शब्द कीर्तन और अरदास,गुरु का प्रसादl उसी शाम 6 बजे संध्याकाल से खुले दीवान हॉल में प्रकाशउत्सव पूरी भव्यता के साथ मनाया जाएगा जिसमें पंथ के प्रसिद्ध रागी जत्था द्वारा शब्द कीर्तन,कवि दरबार,गुरु इतिहास का संगत को श्रवण कराएंगेl रात्रि 9:30 बजे अरदास, हुक्मनामा के साथ ही गुरु का अटूट लंगर वितरित होगा।
सरदार पतविंदर सिंह ने सभी संगतो से अपील करते हुए कहा है । कि महामारी को देखते हुए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सरकार की गाइडलाइन का अक्षर से पालन करना है । प्रभात फेरी में प्रमुख रूप से सेवादार ज्ञानी जसपाल सिंह,सुरेंद्र सिंह,परमिंदर सिंह बंटी,सरदार पतविंदर सिंह, रूपिंदर कौर,हरविंदर कौर,चरनजीत सिंह,विष्णु शर्मा,हरमन सिंह, दलजीत कौर सहित बच्चे, महिलाएं,बुजुर्ग सभी धर्म संप्रदाय के श्रद्धालुओं ने शबद कीर्तन का गायन कियाl