गुरुकुल मांटेसरी स्कूल का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत

प्रयागराज । सीबीएसई के हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट के आज घोषित रिजल्ट में गुरुकुल माण्टेसरी स्कूल शांतिपुरम, फाफामऊ प्रयागराज का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के चेयरमैन पूर्व आईपीएस कृपाशंकर सिंह, निदेशक वीरेंद्र कुमार सिंह, सह निदेशक रितिज विक्रम सिंह, प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार शर्मा, संस्थापिका  प्रधानाचार्य श्रीमती अलका अग्रवाल एवं उप प्रधानाचार्य सुश्री वंदना सिंह ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके मंगल भविष्य की उज्जवल कामना किया है।  उप प्रधानाचार्या सुश्री वंदना सिंह  ने बताया कि सीबीएससी के हाईस्कूल की परीक्षा में सबसे अधिक अंक अंशुमान दुबे ने 94. 2 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में इशिका कुमारी ने 97.4 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। उप प्रधानाचार्य सुश्री वंदना सिंह ने बताया कि हाई स्कूल में ऋतुराज सिंह यादव ने 93.20,
श्रुति द्विवेदी ने 92.20, रिचा यादव ने 92, हरेंद्र वर्मा ने 91.60, रितिका शुक्ला ने 91.4 0, सोनल यादव और अदिति सिंह ने 91.20, प्रकृति राज ने  90.60, रितिक यादव ने 90, आयुष रंजन ने 89, समृद्धि सिंह ने 88,80, राजवीर मौर्य ने 87.80, श्रुति चंद्रा 87.60 और रिया यादव ने 87.60 फीसदी अंक प्राप्त किया है। उप प्रधानाचार्या सुश्री वंदना सिंह ने बताया कि इण्टरमीडिएट में  अनवी मौर्य ने 97.2, श्रृष्टि शुक्ला ने 97, प्रांजल शुक्ला ने 96.6, प्रांजल प्रताप सिंह ने 96, वांच्छा गुप्ता ने 95.8, श्रेया सिंह 95.6, प्रियांशु 95.6, अंशु रंजन ने 95, विन्ध्यवासिनी मिश्रा ने 94.8, अभिषेक कुमार ने 94.6,
 संध्या ने94.4फीसदी अंक प्राप्त किया है।

Related posts

Leave a Comment