प्रयागराज । बुधवार को प्रातः करीब 06.00 बजे जायसवाल नगर थाना क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज में 01 स्थानीय व्यक्ति को गुमशुदा बच्ची रोते हुए मिली । जिसको व्यक्ति द्वारा थाने लाया गया । थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र द्वारा बच्ची के परिजनों की खोजबीन हेतु तत्काल 01 पुलिस टीम गठित कर रवाना किया गया । पुलिस टीम के अथक प्रयास व काफी खोजबीन के बाद कुछ ही घण्टों में बच्ची के परिजनों के संबंध में जानकारी हुई । तत्पश्चात गुमशुदा बच्ची को उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया । बच्ची के मिल जाने पर परिजनों एवं आम जनमानस द्वारा पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई ।
*पुलिस टीम का विवरण-*
1.उ0नि0 कुशुमलता थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.हे0का0 अबरार अहमद थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज ।