गुजरात हस्तशिल्प उत्सव मे महिला शिल्पकार का दबदबा

प्रयागराज । सरकिट हाउस के बगल मे उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के आंगन  शिल्पहाट मे इन्डेक्ष्ट-सी, गुजरात सरकार के द्वारा गुजरात के शिल्पकारो की कलाकृति का प्रदर्शन-एवम-बीक्री का ‘गुजरात हस्तशिल्प उत्सव’ पहली जनवरी तक लगा हुआ है।
     यह उत्सव गुजरात की हस्तकला की चिज वस्तुओं से  सजा है । जीसमें कच्छी बुनाई-आजरख ब्लोक प्रिन्ट-शोल-मशरु, मोतीयो का काम,  बंधन बार, कोयर काम, नाखुन से बनता पेन्टिंग, कटन के कपडे, बाम्बु, लकडी का काम, जवेलरी ओर बहुत कुछ मेला-उत्सव का आकषर्ण का केन्द्र बना हुआ है। जीस को प्रयागवासी देखने ओर खरीदारी मे जुटे है।
   ये उत्सव में ज्यादातर महिला शिल्पकार आये हुए है ओर सजावट एवं बिक्री मे उनका का बहुत बडा योगदान रहा है। गुजरात के ट्रायबल एरिया दाहोद से आये आवोर्डि शिल्पकार चंचलबहन ठाकोरने बताया की ट्रायबल बाम्बु ओर मोतीयो की घर के सजावट की चीजे लेके वह आये है। जो ज्योत सखी मंडल के माध्यम से 50 ज्यादा महिलाओं को नयी कलाकृतियों का सर्जन कर अच्छी कमाई के रास्ते खोलती है।
 गुजरात के डायमंड सिटी सुरत से आये युवा महिला आवोर्डि महेझबीन पटेल ने बताया की वो जय साईनाथ सखी मंडल ओर 100 महिलाओ के  एक वीवो  उनके प्रमुख स्थान पे बनाया है। जीनको गुजरात सरकारने रू.15 लाख की सहायता की है। वो महिलाओं को मोतीयो के पडदे, बंधनबार, बेल्ट, जवेलरी ओर बहुत कुछ सिखाकर बनी हुई चीजे गुजरात सरकार के माध्यम की मेले-प्रदर्शनी मे घर-परिवारो को रोजगारी हेतु  बिक्री के लिये आते है। वो मेले मे लोगो की डिमांड पर मोतीयो की चीजे बना के बेच रही है। अमदावाद के 68 साल से ज्यादा उम्रवाले बुजुर्ग महिला मणीबहन बोरीसा गरबे मे पहने जाते चनीया-चोली ओर महिलाओं के कपडे ले के आये है। वो यह क्षेत्र मे 25 साल से ज्यादा से जुड़े है ओर सालाना रु.7-9 लाख की आमदनी करलेते है। हर साल उनको प्रयागराज मे बिक्री करने से अच्छी आमदनी हो जाती  है। शिल्पहाट-प्रयागराज मे हर साल लगनेवाला ये गुजरात उत्सव   के इनचार्ज विपणन प्रबंधक  र्डा.स्नेहल मकवाणा ने बताया की यह साल भी प्रयागवासीओने गुजरात की कला-संस्कृति को परखकर शिल्पकारो से अच्छी खरीदारी की है। जीसके लीजिए उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक के डायरेक्टरश्री प्रो.सुरेश शर्मा एंम सहयोगी कार्यक्रम आधिशासाषी एम.एम. मणी के सहयोग का बहुत बडा योगदान रहा है।  गौर करने वाली बात है कि जरुरी सभी सुविधाओ के साथ सजा यह प्रदर्शनी एवम बीक्री का गुजरात की कला-संस्कृति  का मेला-उत्सव प्रयागवासी के मन को भा गया है ओर दिल खोलकर खरिदारी कर रहे है।

Related posts

Leave a Comment