गुजरात हस्तशिल्प उत्सव का भव्य शुभारंभ

प्रयागराज । क्रिसमस पे फीर एकबार इन्डेक्ष्ट-सी, गुजरात सरकार द्वारा शिल्प हाट, उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र (NCZCC), प्रयागराज, उत्तरप्रदेश मे 24 दिसंबर-2022 से 1 जनवरी, 2023 तक गुजरात हस्तशिल्प उत्सव मे गुजरात के शिल्पकारो की कलाकृति का प्रदर्शन-एवम-बीक्री का आयोजन कीया गया है।
      यह उत्सव का उद्घाटन उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक के डायरेक्टर  प्रो.सुरेश शर्मा एंम इन्डेक्ष्ट-सी के एज्युक्युटीव डायरेक्टर  डी.एम.शुकला GAS संयुक्त उपक्रम से किया गया । जीन्होने सभी हस्तशिल्पकारो मुलाकात कर प्रोत्साहित कीया। उद्घाटन मे सहयोगी कार्यक्रम आधिशासाषी एम.एम. मणि,  विपणन प्रबंधक  र्डा.स्नेहल मकवाणा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
   उत्सव मे रमत गमत, युवा और सांस्कृतिक प्रवृत्तिया विभाग, गुजरात सरकार के सहयोग से सुन्दरम कल्चरल गृप, गांधीनगर द्वारा गुजराती रास गरबा और  आवड रास मंडल, पोरबंदर द्वारा मणीयारो रास के गुजराती रास-गरबा के सांस्कृतिक कार्यक्रम का बहेतरीन परफॉर्मेंस देख प्रयागवासी का मनमो लीया।
    यह रास गरबे का दिनांक 25, एंव 26 दिसंबर, 2022 को शाम 7 से 9 तक रहेगा। जीस मे एट्री ओर पार्किंग निःशुल्क है।
   डी.एम.शुकला ने जनता को उत्सव की मुलाकात कर शिल्पकारो की कलाकारी देखे ओर खरिदारी करने का अनुरोध कीया है।

Related posts

Leave a Comment