गावो मे हर्शंहर्षोल्लास के साथ मना आजादी पर्व

शंकर गढरीबारी से प्रमोद बाबू झा. चंद्रमणि मिश्र)
अंतर्राज्यीय सीमा छेत्र अंतर्गत शंकरगढ नारीबारी और आसपास शैछिक सामाजिक संस्थाओ सहित ग्राम सभाओ मे   आजादी का 78 वा महापर्व 15 अगस्त राष्ट्रीय भावना से ओत प्रोत हर्षोल्लाष के साथ  मनाया गया.  नारीबारी में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि समाज सेवी राघवेंद्र शुक्ला ने झंडारोहण किया उन्होंने नारीबारी सहित बारा विधानसभा  के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी, उधर ग्राम पंचायत फूलतारा अंतर्गत बिद्यालय मे  आयोजित झंडा रोहण समारोह के दौरान  प्रधान अनीता सिंह व प्रतिनिधि  सूबेदार सिंह  ने गाव के स्कूल मे झंडारोहण किया सभी ग्राम पंचायत के नागरिको को बधाई दिया इस दौरान रंजीत कुमार प्रधानाध्यापक. शिवम सिंह रोजगार सेवक.राजेश कुमार कोटेदार.शिछक अशोक कुमार जे पी सिह सहित ग्रामवासी और बिद्यालय के बच्चो ने भाग लिया
किसान सेवा सहकारी समिति भारत नगर में समिति के अध्यक्ष   इंद्रजीत तिवारी ने झंडा रोहण किया इस मौके पर शरद कुमार गुप्त रबीश मिश्रा सुधाकर सिंह पटेल सहित क्षेत्रीय ग्रामीण किसान व नागरिक मौजूद रहे,ग्राम सभा सतपुरा के प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार मिश्रा के दिशा निर्देश मे आजादी का महा पर्व मनाया गया  मुख्य अतिथि वतौर भाजपा मिडिया प्रभारी दिलीय चतुर्वेदी. व वि अ.समाजसेवी डा आशारामशुक्ल् ने झंडरोहण किये. इस मौके पर बीरेंद्र शुक्ल.शम्भू नाथ पांडेय सहित  गांव के लोग मौजूद रहे. प्राइमरी पाठशाला ,सुरवल चंदेल एवं जूनियर हाई स्कूल में ग्राम प्रधान रामप्रकाश सिंह ने झंडा फहराया जबकि सामुदायिक केंद्र सुरवल चंदेल में झंडारोहण के दौरान अशोक मिश्र  पप्पू मिया मंसूर अहमद सहित भारी तादात मे लोग मौजूद रहे  .शंकरगढ थाना मे थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने झंडा फहराया व  शंकरगढ़ क्षेत्र के सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए अमन चयन का वातावरण बनाने पर जोर दिया . विकासखंड शंकरगढ़ कार्यालय मे  खंड विकास अधिकारी रामविलास राय ने ध्वजारोहण किया उन्होंने कहा कि गांव के विकास में विकासखंड कार्यालय के द्वारा सभी ग्राम सभाओं को शासन की मनसा के अनुसार विकास योजनाओं का पूरा लाभ मिले उन्होंने ग्राम प्रधानों सहित क्षेत्रीय नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी इस मौके पर  वरिष्ठ ग्राम पंचायत अधिकारी जगदीशजी गौरीशंकर.आशुतोष जौहरी.अतुलरंजनअमरेश सिह सहित सचिवो के अलावा विकासखंड कार्यालय के कर्मचारी गण मौजूद रहे, उधर ग्राम सभा जूही मे 15 अगस्त पर ग्राम पंचायत सचिवालय जूही में प्रधान संघ शंकरगढ के महासचिव व जूही  ग्राम प्रधान  दिनेश कुमार मिश्र  के दिशा निर्देश मे आजादी पर्व मनाया गया .जाने माने किसान प्रतिनिधि  पूर्व प्रधान, , वरिष्ठ समाजसेवी श्री रमाशंकर मिश्र   द्वारा ध्वाजारोहण किया गया  उधर प्रधान दिनेश मिश्र  ने सचिवालय अमृत सरोवर व , प्राथमिक ब्बिद्यालय  जूही कोठी  में ध्वाजारोहण किया l  कार्यक्रम के दौरान बच्चों के साथ प्रभात फेरी कराई गईं व साहिदों को नमन किया गया l ध्वजारोहण वरिष्ठ आदिवासी 86 वर्षीय महिला शिवप्यारी जी ने और वरिष्ठ बुजुर्ग 95 वर्षीय श्री बिंद्रा प्रसाद जायसवाल जी ने किया l कार्यक्रम के दौरान काकोरी ट्रेन शताब्दी एक्शन समारोह भी मनाया गया l  कार्यक्रम में समाजसेवी राम कैलाश मिश्र, अशोक द्विवेदी, गुलाब सिंह , राजेश सिंह , राकेश तिवारी , हेमराज सिंह, पंचायत सहायक शैलेश जयसवाल, शिक्षक ऋषि प्रताप सिंह , रोजगार सेवक कमलेश सिंह, सफाईकर्मी अंगद आदिवासी, अरुण मिश्रा, राहुल मिश्र, अभयराज,  अवधेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे उधर  गांव सभा सीध टिकट के पंडित का पूरा प्राथमइक बिद्यालय मे ग्राम प्रधान सूरज सिह ने ध्वजारोहण किया.और गांव के लोगो को आजादी पर्व की शुभकामना दिय.इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि राकेश सिह देवमुनि हरिजन.मंगला प्रसाद.अभिषेक.विपिन हरिजन दीपनरायण सहित गांव के लोग मौजूद रहे.इसी क्रम मे छतरगढ ग्राम प्रधान भारत निषाद ने प्रा.बिद्यालय छतरगढ और पंचायत भवन मे तिरंगा फहराय. और गांव के लोगो को बधाई दी.इस मौके पर शोभनाथ गुलाब राम लखन राधिका प्रसाद सहित गांव के लोग मौजूद रहे.उधर नारीबारी भारत नगर के बीच संतोष सिह एंड संस पेट्रोल पम्प मे समाजसेवी संतोष सिह एडवोकेट ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर शंकरगढ के पूर्व ब्लाक प्रमुख समाजवादी नेता अशोक सिह पटेल ने छेत्रीय लोगो को आजादी पर्व की शुभकामना दिये.झंझराचौबे  मे शंकरगढ   प्रधानसंघ  उपाध्यछ  ग्रामप्रधान पृथ्वी राजसाहू ने  तिरंगा  फहराया औरग्रामवासियो को आजादी पर्व पर बधाई दिये  उधर अम्बिका भारत गैस एजेंसी नारीबारी मे प्रबंधक पूर्व  प्रधान स्व. संतोष  शुक्ल  के पुत्र  युवा समाजसेवी सत्यम शुक्ल ने झंडा फहराया और उप्भोक्ताओ  सहित छेत्रवासियो  को स्वतंत्रता दिवस कई बधाई दिये
जेपी मेमोरियल पैरा मेडिकल कालेज कोहङिया गन्ने नारीबारी प्रयागराज  मे मुख्य अतिथि  कुलपति( bhu) डॉ गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया . श्री त्रिपाठी ने कहा कि आजादी का महापर्व हम सभी देशवासियों के लिए राष्ट  के प्रति प्रेम भावना के साथ  नई ऊर्जा प्रदान करने के लिए मनाया जाता है उन्होंने कहा कि देश के वलिदानी वीरों और सपूतों को नमन करते हुए कहा कि इस पर्व की गरिमा को बनाए रखें उन्होंने जेपी ग्रुप के डायरेक्टर सहित स्टाफ के लोगों और प्रशिक्षणार्थियो को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी ,  इस दौरान समवेत स्वर मे  राष्ट्र गान हुआ. इस दौरान संस्थान के डायरेक्टर डा ओम प्रकाश सिह डा प्रेम प्रकाश त्रिपाठी..डा मनोज कनौजिया. डा सत्येंद्र सिह. डा नईम डा महेंद्र सिह .व नेहा प्रजापति प्रधानाचार्य के अलावा कोहडिया प्रधान काशी आदिवासी व रूम प्रधान समरजीत यादव सहित छेत्र के सम्मानित जन संस्थान स्टाफ व अभिभावक तथा प्रशिछार्थी व छात्र छात्राये मौजूद रहे  . संस्थान के मैनेजर ब्रजेश त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि सहित सभी क्षेत्रवासियों  लोगों को भी इस आयोजन में सम्मिलित होने के लिए आभार जताया और आजादी पर्व पर शुभकामना दी उधर ग्राम सभा सचिवालय मवैया कला मे मुख्य अतिथि बच्चूलाल केशरवानी ने ध्वजरोहण किय. ग्राम प्रधान पूर्व सैनिक संतोष सिह  व विश्व हिंदू महासभा के अध्यछ संजय सिह  विशिष्ठ अतिथि जय नारायण तिबारी संतोष कुमार चौहान  एड. विजय बहादुर सिह राजमन माझी पूर्व प्रधान.सुर्य प्रताप सिह.अध्यछ युवा विकास संथ.श्री मती चम्पा देवी सदस्य.प्रमिला माझी रोजगार सेवक.अमित सिह.रविभान यादव.युवा विकास संस्थान.कमलेश कुमार माझी मंच संचालक.और सद्स्य शिव बहादुर यादव.विवेक कुमार माझी.विनोद सिह निर्मला देवी तथा एनम संध्य सिह सहित गांव के लोग मौजूद रहे उधर कम्पोजिट विद्यालय मवैया कला मे ग्राम प्रधान पूर्व सैनिक संतोष सिह ने झंडा फहराया.तथा तिरंगे को सलामी दी इस दौरान प्रधान श्री सिह ने लोगो को आजादी पर्व की शुभकामना दिया  कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक रोहित कुमार प्रजापति.व अध्यापक नारेंद्र सिह.उदयराज यादव श्याम सुंदर सिह प्रदीप सिह.उग्रसेन सिह व अध्यापिका श्री मती मंगेशा व निर्मला माझी.व कमलेश कुमारी शिछा मित्र  सहित बिद्यालय स्टाप व बच्चे तथा अभिभावक मौजूद रहे. ग्रामसभा पूरे बघेल में प्रधान दिवाकर सिंह ने झंडारोहण किया इस मौके पर उन्होंने गांव के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी उधर ग्राम सभा गङैयालोनीपार लोनीपार में प्रधान राज नारायण ग्राम सभा देवरा में ग्राम प्रधान रत्नाकर सिंह पटेल ने झंडारोहण किया उन्होंने कहा कि देवरा गांव के विकास में वह पूरी तरह समर्पित है गांव के लोगों को शुभकामना और बधाई दी इसी क्रम में ग्राम सभा बसहरा उपरहार में ग्राम प्रधान राजकरन सिंह पटेल ने झंडारोहण किया गांव के लोगों को बधाई दी ग्राम सभा जरखोरीमें ग्राम प्रधान विश्वभर मिश्र ने झंडारोहण किया मांग शारदा हॉस्पिटल नारीबारी के प्रबंधक डा मनोज सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर छेत्रीय लोगो को शुभकामना दी गंगाराम हास्पिटल  सुरबल चंदेल नारीबारी मे  प्रधान राम प्रकाश सिंह ने झंडारोहण कार्यक्रम मे सम्मिलित हुये और लोगो को शुभकामना दिये मैकेनिक यूनियन के अध्यक्ष केडी मौर्य,  ने कानून ब्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखने पर थानाध्यक्ष शंकरगढ व नारीबारी चौकी प्रभारी के कार्यो को सराहा.नारीबारी पुलिस चौकी प्रभारी अनुराग यादव ने लोगो को आजादी पर्व की शुभकामना दिये

Related posts

Leave a Comment