प्रयागराज । करनाईपुर,नवयुवक ब्राह्मण समाज के संरक्षको पदाधिकारियों एवं सदस्यों की एक बैठक प्रथम स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडेय के जन्मदिवस के अवसर पर केंद्रीय कार्यालय गारापुर प्रयागराज पर आयोजित हुआ। जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्रृद्धा सुमन अर्पित करने के बाद संगठन के पदाधिकारियों ने देश एवम समाज के विकास हेतु अपना योगदान देने के लिए संकल्प लिया। साथ ही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना में हताहत हुए लोगो के लिए शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन की लापरवाही आज जनता भोग रही है। इस मौके पर संगठन अध्यक्ष एवं पौत्र स्वतंत्रता सेनानी लवकेश कुमार मिश्र, प्रमोद कुमार शुक्ला, अमन मिश्र, अनुराग मिश्र, रामचंद्र गिरी, श्री नाथ शुक्ला, रामशिरोमणि मिश्र,डॉक्टर एस के पांडेय, डाक्टर ए एन मिश्र, राम जी शुक्ला, आशीष शुक्ला, डॉक्टर सौरभ, रमा शंकर शुक्ल,आदि लोग उपस्थित थे।
गारापुर में मनाया गया मंगल पाण्डेय का जन्मदिन
