गाडियों का निरस्तीकरण तथा मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय

रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि सम्बलपुर मंडल में दोहरीकरण के कार्य हेतु किये जा रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के निम्न गाडियों का निरस्तीकरण तथा मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्‍नवत है:-

 

  1. गाड़ियों का निरस्तीकरण-

(1)   गाड़ी सं. 18309 सम्बलपुर-जम्मू तवी, अपने प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 09.12.21, 11.12.21, 13.12.21 एवं 14.12.21 को निरस्त रहेगी I

(2) गाड़ी सं. 18310 जम्मू तवी-सम्बलपुर, अपने प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की 07.12.21,     09.12.21, 10.12.21 एवं 12.12.21 को निरस्त रहेगी I

  1. गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन –
  1. गाड़ी सं. 20807 विशाखापट्नम-अमृतसर, अपने प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 11.12.21 एवं 14.12.21 को अपने निश्चित मार्ग रेढाखोल-सम्बलपुर सिटी-सम्बलपुर- सरला रोड-झारसुगुड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेढाखोल-सम्बलपुर-सरला रोड-झारसुगुड़ा के रास्ते चलेगी I

  1. गाड़ी सं.20808 अमृतसर- विशाखापट्नम, अपने प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 12.12.21 को अपने निश्चित मार्ग झारसुगुड़ा-सरला रोड-सम्बलपुर-सम्बलपुर सिटी-रेढाखोल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा.-सरला रोड-सम्बलपुर सिटी-रेढाखोल के रास्ते चलेगी I

Related posts

Leave a Comment