गांव की सड़कों की दुर्दशा पर किसी नेता का नहीं है ध्यान

नारी बारी से प्रमोद बाबू झा. जमुनापार के  विकासखंड शंकर गढ़ अन्तर्गत सांसद विधायक और जिला पंचायत निधि  द्वारा निर्मित ग्रामीण सड़कों की  बरसात के मौसम में किस तरह दुर्दशा है यह क्षेत्रीय किसानों मजदूरों और ग्राम वासियों के अलावा कोई नहीं जान समझ सकता दुर्भाग्यपूर्ण यह है की क्षेत्र के विधायक सांसद व जिला पंचायत अध्यक्ष तथा क्षेत्रीय सत्ताधारी दल और विपक्ष के नेता गांव की सड़कों की तरफ पूरी तरह अनभिज्ञ है  शंकरगढ़ क्षेत्र के  छतरगढ़ वैरिहा सलैया मे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है उधर शंकरगढ़ नारी बारी के बीच गडैया लोनी पार चौराहे से देवरा रोड की हालत काफी खराब है मोहरिया गांव में तो सड़क पर ही पानी भरा रहता है यही हल भगदेवा से रामापार कपड़ौरा इटमा मार्ग तथा देवरा मार्ग मौहरिया से कपडौरा महराज पुरवा की सङक का है जहां पर कई जगह सड़कों पर गड्ढे बन गए हैं जगह जगह  सडको को काटकर कुछ लोग खेत की सिचाई के लिये पाइप बिछाते है जिससे भारी परेसानी है उधर जूही जिगना मार्ग की दशा काफी खराब है यू कहा जाए की ग्रामीण अंचल की सङके बरसात के मौसम में पूरी तरह से धवस्त हैं आश्चर्य यह है जो लोग जनता के बीच वोट मांगने आते हैं वे भी इन सड़कों की दुर्दशा देखकर के शर्मिंदा नहीं हो रहे हैं भाजपा के नेता जो इधर-उधर की बातें करते हैं किंतु गांव की समस्याओं पर उनका कोई ध्यान नहीं है नागरिको ने  संबंधित विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराते हुऎ गांव की सड़कों को चुस्त दुरुस्त कराना जरूरी बताया

Related posts

Leave a Comment