गांव की सङको का हाल बेहाल

नारीबारी से प्रमोद बाबू झा.शंकरगढ़ क्षेत्र के अंतरगत   गांव की सड़कों की हालात बेहद खराब है देखा गया है की नारी बारी शंकरगढ़ रोड से लगी गङैया मोहरिया देवरा मार्ग मे जगह-जगह गड्ढे हो जाने से बरसाती मौसम में लोगों की भारी दुर्दशा हो रही है उधर भाग देवा से कपड़ा मार्ग मैं भी जगह-जगह गड्ढे पङ गए हैं खास बात यह है कि।  हर घर नल योजना के चलते ठेकेदारों के द्वारा सड़कों के किनारे पाइप बिछाने के चक्कर में पुरी सड़कों का सत्यनाश कर दिया गया है जिससे बरसाती मौसम में तमाम ट्रैक्टर और वाहनों के अलावा दोपहिया वाहन चालक गिर कर चोटिल हो रहे हैं यू कहा जाए के घर घर नल योजना के ठेकेदारों के द्वारा गैर जिम्मेदारी के वजह से गांव की सड़कों की हालात पुरी तरह से खराबहो चुकी है उधर जूही जिगना मार्ग  परटिवार मार्ग साहित तमाम सङके खराब है मोहरिया से कपड़ौरा महाराज का पूर्वा मार्ग में भी सड़क खराब हो चुकी है  क्षेत्रीय नगरीकों ने संबंधित विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराते हुऎ बरसात के मौसम में जगह-जगह गड्ढे वाली सड़कों को दुरुस्त कराना जरूरी बताया

Related posts

Leave a Comment