गांव एकजुट होकर कार्य करें तो निश्चित तौर से विकास से जीवन का स्वरूप के साथ गांव की तस्वीर बदल सकती है-मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह

प्रयागराज 8 दिसंबर,2021।गांव अपनी ताकत को पहचानें और समूह के साथ जुड़कर अपने जीवन और आजीविका को मजबूत आधार बनाएं यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ग्राम मातपुर में जनसमूहों की बैठक के दौरान कहीं।
          मातपुर गांव में जनसमूहों को संबोधित करते हुए सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा मैं गांव के अंदर व्याप्त समस्याओं से वाकिफ हूँ। गांव वासियों की परेशानियों से रूबरू होने के पश्चात कह सकता हूँ कि गांव वासी एकजुट होकर आगे बढे तो गांव के विकास की सीढ़ी कोई रोक नहीं सकता है।लोकतंत्र में गांव में भी गांव की सदन है जहाँ बैठकर विकास का खाका तैयार करते है गांव के नींव का आधार ग्राम पंचायत है। गांव में महिलाओं की समूह बनवाकर स्वालंबी एवं आत्मनिर्भर की ओर ले चलने में लगातार प्रयास कर रहा हूँ उसी का परिणाम है कि शहर पश्चिमी में गठित महिला समूहों में आजीविका का मॉडल बन रहा है।गांव वासी भी मिलकर आगे बढ़े।शहर पश्चिमी के प्रत्येक गांव तक मुख्य सड़क तक जोड़ दिया गया है।लगभग साढ़े चार साल में गांव को शहर से जोड़ने से जीवन में बदलाव की क्रांति आयी है हर गांव में बेहतर विधुत व्यवस्था एवं सड़क तथा स्कूलों में बेहतर कायाकल्प हुआ है।30-35 सालों से शहर पश्चिमी में विकास जो अवरुद्ध था,पिछड़ा क्षेत्र से प्रगति में विकास की नई पहचान दिलाने में गांव वासियों के अपार सहयोग एवं आशीर्वाद से संभव हुआ है।मेरा संकल्प है कि शहर पश्चिमी को उद्योगों से आच्छादित, गांव में मूलभूत सुविधाओं के साथ विकास और रोजगारपरक बनाने का है।अभी तक शहर पश्चिमी की विकास का आधार बनाया है।उन्होंने कहा गांव एकजुट होकर कार्य करें तो निश्चित तौर से विकास से जीवन का स्वरूप के साथ गांव की तस्वीर बदल सकती है।मैं चाहता हूँ कि एक कदम विकास का बढ़ाकर बढ़े तो शहर पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मॉडल विधानसभा के रूप में स्थापित हो।जनसमूह से आवाज आने लगी हम सभी ग्रामवासी आपके साथ है।इससे पहले गांव में पदयात्रा कर गांव की समस्याओं से रूबरू हुए।
          इस मौके पर राम नरेश सरोज, काजल पटेल, महादेव पटेल, राबिन साहू,पवन श्रीवास्तव,राम लोचन साहू, रेखा मौर्या,प्रीति पटेल,अनीता कुमारी, मनीषा देवी, बलवंतराव, दीनानाथ कुशवाहा,रामनरेश पटेल,पिंटू कुशवाहा, श्रवण पासी, सुनील निषाद आदि रहे।

Related posts

Leave a Comment