गांवदारी की राजनीति में विकास को बाधित कर रहे लोग. पृथ्वीराज साहू

नारीबारी से प्रमोद बाबू झा .गांव के विकास में सतत समर्पित रहने के बाद भी कुछ लोग गांवदारी की राजनीति को लेकर विरोध कर रहे हैं जिससे विकास कार्य प्रभाहित हो रहा है ग्राम सभा झंझरा चौबे  के ग्राम प्रधान पृथ्वीराज साहू ने कही उन्होंने कहा की जनता के समर्थन से   हम ग्राम प्रधान हुऎ और कुछ लोग गांवदारी  की राजनीति के चलते  बे मतलब का आरोप लगा रहे हैं उन्होंने कहा की गांव के विकास में हम समर्पित है और झंझरा चौबे गांव के विकास के लिए समर्पित है उन्होंने कहा की कुछ लोगों के द्वारा गांव के विकास को  बाधित किया जा रहा है जिससे हम सब गांव सभा के लोग स्तब्ध  हैं उन्होंने कहा की गांव के विकास में गांव के सभी समाज और वर्ग के लोगों को बगैर किसी भेदभाव शासन की  विकास योजनाओं का लाभ देरहे हैं उसके बावजूद भी लोग गांवदारी की राजनीति कररहे हैं इससे गांव का विकास प्रभावित हो रहा है प्रधान पृथ्वीराज साहू ने कहा की झंझरा चौबे के विकास में हम तनमन धन से समर्पित हैं आगे भी रहेेंगे उन्होंने आगे कहाकी लोगों को जो की गांव के विकास में  ब्यवधान डालते हैं कहा की गांव के विकास को ध्यान में रखिए नाकि केवल जात पात गांव के विकास को प्राथमिकतादे उधर गांव के लोगों ने कहा की प्रधान के द्वारा गांव के विकास में समर्पित
कार्य किया जा रहा है जबकी कुछ लोगों के द्वारा गांव के विकास में ब्यवधान डाला रहाहै यह निरर्थक है

Related posts

Leave a Comment