प्रयागराज । महात्मा गांधी द्वारा लोगों को स्वच्छता बनाये रखने सम्बन्धी शिक्षा देकर देश को उत्कृष्ट संदेश दिया गया था। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के उद्देश्य से आज सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज द्वारा गांधी जयन्ती के अवसर पर सोरांव ब्लाक के पंडिला गांव में युनाइटेड इंडिया फार स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सदस्य जिला पंचायत विजय कुमार ने कहा कि स्वच्छता के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ‘स्वच्छता हर किसी का, हर दिन, हर पखवाड़े, हर साल, पीढ़ी दर पीढ़ी चलने वाला महाभियान है। इसलिए इस महाभियान को सफल बनाने के लिए जन-भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान राम अचल यादव ने कहा कि ग्राम सभा के प्रत्येक नागरिक में अपने गांव, गली, मुहल्ले में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी की भावना होनी चाहिए ताकि स्वच्छ भारत अभियान अपने शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त कर सके। गांव के राजेश यादव अध्यापक ने कहा कि हम सब को अपने आस पास के परिवेश को स्वच्छ और साफ सुथरा बनाना होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का सीधा सम्बन्ध हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है। इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि एक स्वच्छ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है।
केन्द्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज के उप निदेशक आरिफ हुसैन रिज़वी ने कार्यक्रम के आयोजन और उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज स्वच्छ भारत अभियान आमजन का समर्थन पाकर जन आन्दोलन बन गया है। कार्यक्रम के दौरान नेहरू युवा केन्द्र की स्वयं सेविका बबिता मौर्या द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए ग्राम प्रधान, जिला पंचायत, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि को ब्यूरो की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सहायक राम मूरत द्वारा स्वच्छता पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता संचालित की गयी। प्रतियोगिता के 10 विजेता को ब्यूरो की ओर से पुरस्कार व प्रमाण देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ओम प्रकाश विश्वकर्मा, आंगनबाड़ी की प्रतिभावती सिंह, मुन्नी देवी, संगीता मौर्य, सुनीता देवी, कंचन, छेदी लाल, मुकेश कुमार, सुशील कुमार, रामू, सदन लाल तथा नेहरू युवा केन्द्र से बबिता मार्या, कुसुम कुशवाहा, अरविन्द कुमार, सत्यम मौर्या, आदित्य मिश्रा, राजेश शर्मा, महेन्द्र, विवेक विश्वकर्मा, उत्कर्ष पाण्डेय, सूरज, आकाश, नीतू मिश्रा तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन राम मूरत द्वारा किया गया।