उतराव/ प्रयागराज। बहुजन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने आगामी चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए समोधीपुर स्थित महात्मा गौतम बुद्ध जूनियर पब्लिक स्कूल मे कैंप का आयोजन किया गया। बैठक मे मुख्य अतिथि अमरजीत गौतम (मुख्य ज़ोन इंचार्ज प्रयागराज) रहे। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओ को पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती के कार्यकाल की सभी खूबियों व न्यायप्रिय प्रशासन की अच्छाइयों को बताते हुए आने वाले आगामी चुनाव के लिए प्रेरित किया। बैठक मे प्रबंधक व पार्टी के सेक्टर सचिव अशोक वर्मा ने कहा की बसपा हि एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसमे हर वर्गो का सम्मान है।बसपा के शासन काल मे आपराध न के बराबर था। उन्होंने कार्यकर्ताओ से अपील की की आगामी लोक सभा के चुनाव मे सभी अभी से लग कर एक बार पुनः सरकार बनाने का काम करे। उक्त अवसर पर सेक्टर सचिव राजेश कुमार वर्मा, राधेश्याम सेक्टर प्रभारी प्रतापपुर,अशोक बिंद, नीरज गौतम, राजेंद्र प्रसाद दिवाकर,विजय बहादुर वर्मा, प्रवीण गौतम,अमरसिंह मौर्या, रामनिहोर, रजीतराम, शंभूनाथ, मोबिन टेलर, प्रमोद कुमार, बब्बे लाल (B.U.F), हरीलाल, गुलाबचंद्र, रामचद्र, अरुण कुमार कुशवाहा, माताप्रशाद, फूलचंद्र , नंदलाल पाल, डॉ मूलचंद्र कुशवाहा, धर्मवीर कुशवाहा आदि रहे।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...